File Pic
नई दिल्ली/मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyaanvaapi Mosque) में वजूखाने को कोर्ट के आदेश पर सील किए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच अब मथुरा (Mathura) की प्रसिद्ध शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की भी मांग की गई है.
इस बाबत मुथरा सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रार्थना पत्र लगायी है. जिसमे उन्होंने शाही ईदगाह पर सुरक्षा बढ़ाए जाने, वहां आने-जाने पर रोक और सुरक्षा अधिकारी को भी नियुक्त करने की मांग की गई है.
महेंद्र प्रताप सिंह का यह भी कहना है कि अगर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अवशेषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो इस स्थल का चरित्र भी बदल जाएगा और फिर इसकी मुक्ति के लिए जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उसका कोई आधार ही नहीं रह जाएगा। साथ ही इसमें यह नामग भी कि गई है कि,ज्ञानवापी की तर्ज पर यहाँ भी CRPF तैनात की जाए।
याचिका के साथ वाराणसी कोर्ट के आदेश की प्रति भी सौंपी गई है, जिसमें शिवलिंग मिलने के बाद वजूखाने को सील कर कर के नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।बताया जा रहा है कि इस याचिका पर आज मंगलवार (17 मई, 2022) को सुनवाई की जा सकती है।