
वोलोदिमीर जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ukraine Weapons Shortfall: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार (8 दिसंबर) को कहा कि इस साल यूरोपीय सहयोगियों की मदद से अमेरिका से हथियार खरीदने के लिए यूक्रेन की योजना में लगभग 800 मिलियन डॉलर की कमी है। ब्रुसेल्स जाते वक्त जेलेंस्की ने पत्रकारों को बताया कि लंदन में ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं के साथ उनकी बातचीत फायदेमंद रही।
जेलेंस्की ने आगे कहा कि शांति प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे मंगलवार को अमेरिका के साथ साझा किया जाएगा, जिसका मकसद रूस के साथ युद्ध को खत्म करना है। ट्रंप ने रविवार को जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित पीस प्लान हो यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पढ़ा तक नहीं। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई थी।
यूक्रेन मंगलवार को अमेरिका के साथ संशोधित शांति योजना साझा करेगा, हालांकि अमेरिकी शांति प्रयासों को झटका भी लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और दामाद जेरेड कुशनेर पिछले सप्ताह संशोधित योजना लेकर मॉस्को गए थे, लेकिन मियामी में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ हुई कई दिनों की वार्ता शनिवार को बिना सफलता के खत्म हो गई। जेलेंस्की ने इन चर्चाओं को रचनात्मक, लेकिन आसान नहीं बताया।
जेलेंस्की द्वारा पीस प्लान को न पढ़ने को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी निराशा व्यक्त की थी। ट्रंप जूनियर यूक्रेन और रूस के बीच चल रही शांति वार्ता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि, उनके पिता की नीति हमेशा अस्थिर और अप्रत्याशित होती है। उन्होंने बताया कि ट्रंप यूक्रेन शांति प्रक्रिया से पीछे हट सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गोलीकांड के बाद डरे ट्रंप! एक झटके में 85 हजार वीजा किए रद्द, अपनों की सुरक्षा के लिए गंभीर US
इसके अलावा ट्रंप जूनियर ने अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने इस युद्ध को गलत तरीके से पेश किया है। उनका दावा था कि युद्ध शुरू होने से पहले यूक्रेन भ्रष्टाचार के मामले में रूस से भी आगे था, जैसा कि अमेरिकी रिपोर्टों में भी उल्लेखित है। उन्होंने बताया कि जेलेंस्की को एक देवता की तरह दिखाया गया है, लेकिन उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं लंबे समय से मौजूद थीं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया गया। ट्रंप जूनियर ने साफ शब्दों में कहा कि जेलेंस्की पूरी तरह पवित्र नहीं हैं।






