अमेरिका में बवंडर और तूफान
सेंट लुई: अमेरिका के समूचे मध्य-पश्चिम भाग में तूफान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में आए बवंडर के कारण मारे गए नौ लोग भी शामिल हैं। केंटुकी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात लॉरेल काउंटी में आए बवंडर के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए प्रभावित क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।”
इस बीच, मिसौरी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा अधिकारी घर-घर जाकर फंसे या घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। मिसौरी में कम से कम एक बवंडर सहित कई तूफान आए। ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं।
BREAKING: A major tornado outbreak has occured yesterday and overnight across the MS/TN/OH Valley. Dozens of strong tornadoes occured over multiple states, including Missouri, Illinois, Indiana and Kentucky.
The tornado outbreak has been particularly devastating because of… pic.twitter.com/ZSc0Vp6KWy
— Knights OSINT (@KnightsOSINT) May 17, 2025
शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सेंट लुई की मेयर कैरा स्पेंसर ने कहा कि 5,000 से अधिक मकान इससे प्रभावित हुए हैं।
सुबह-सुबह डोली धरती, भारत से लेकर इंडोनेशिया तक भूकंप के झटके
स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।” उन्होंने कहा कि शहर में आपात स्थिति घोषित करने की प्रक्रिया जारी है और जिन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां शुक्रवार को रातभर का कर्फ्यू लगा दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सेंट लुई क्षेत्र मे मिसौरी के क्लेटन में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से दो बजकर 50 मिनट के बीच भीषण तूफान आया।