अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो (सोर्स-सोशल मीडिया)
US Venezuela oil tanker seizure 2026: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए वेनेजुएला के तेल टैंकर को जब्त किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई के साथ ही वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो की जमकर सराहना की है।अमेरिका वेनेजुएला तेल टैंकर जब्ती 2026 की इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और तेल व्यापार के समीकरणों को एक बार फिर से गर्मा दिया है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वेनेजुएला के भविष्य में मचाडो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका हो सकती है।
अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला से जुड़े ‘सैजिटा’ (Sagitta) नाम के तेल टैंकर को अपने पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है। ट्रंप प्रशासन द्वारा वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण करने की कोशिशों के तहत यह अब तक का सातवां टैंकर है जिसे सीज किया गया है। अमेरिकी सदर्न कमांड ने जानकारी दी कि यह जहाज राष्ट्रपति द्वारा तय किए गए क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन कर रहा था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो को एक ‘असाधारण और शानदार’ महिला करार दिया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका मचाडो के साथ उनकी संभावित भविष्य की भूमिका को लेकर काफी गंभीरता से बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अब वेनेजुएला पसंद आने लगा है क्योंकि वे अमेरिका के साथ काफी अच्छे से काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सख्त कार्रवाई के कारण समुद्र के रास्ते अमेरिका आने वाले ड्रग्स में अब तक लगभग 97 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि अब उनका प्रशासन जमीन के रास्ते होने वाली ड्रग्स तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए जल्द ही एक बड़ा अभियान शुरू करेगा। ट्रंप के अनुसार समुद्र में कार्रवाई इतनी सफल रही है कि अब तस्करों के पास वहां कोई रास्ता नहीं बचा है।
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने दावा किया है कि तेल की बिक्री के माध्यम से उनके देश के खजाने में हाल ही में 300 मिलियन डॉलर आए हैं। दूसरी ओर अमेरिकी सेना का कहना है कि वेनेजुएला से केवल वही तेल बाहर जाएगा जो कानूनी रूप से अधिकृत और सही तरीके से समन्वित होगा। यह पूरी प्रक्रिया इस क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के प्रति अमेरिका की कड़ी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: ‘परमाणु जंग के करीब थे भारत-पाक…’ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप का नया दावा, बताया शहबाज ने उनसे क्या कहा?
अमेरिका द्वारा एक के बाद एक तेल टैंकरों को जब्त करने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति में एक नया संकट पैदा कर दिया है। ट्रंप के बयानों से ऐसा लगता है कि वे वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन या किसी बड़ी राजनीतिक भागीदारी की भूमिका तैयार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि मारिया मचाडो की भूमिका वेनेजुएला के शासन में किस तरह से आकार लेती है।
Ans: अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में 'सैजिटा' (Sagitta) नाम के तेल टैंकर को अपने कब्जे में लिया है।
Ans: ट्रंप प्रशासन की तेल पर नियंत्रण की कोशिशों के तहत यह सातवां टैंकर है जिसे अमेरिकी सेना ने सीज किया है।
Ans: ट्रंप ने उन्हें एक शानदार महिला बताया और कहा कि वे उनकी संभावित भूमिका को लेकर उनसे बातचीत कर रहे हैं।
Ans: राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि समुद्र के रास्ते आने वाले ड्रग्स में अब तक 97% की गिरावट दर्ज की गई है।
Ans: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने दावा किया है कि तेल बेचने से देश को 300 मिलियन डॉलर का फंड मिला है।