अगले हफ्ते अमेरिका-डेनमार्क के बीच अहम बैठक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Greenland Acquisition: अमेरिका वेनेजुएला पर की गई कार्रवाई के बाद केवल वहीं रुकने वाला नहीं है। अब अमेरिका की नजर ग्रीनलैंड पर जम गई है। इसे लेकर जल्दी ही वो डेनमार्क के साथ बातचीत करने के लिए तैयार करता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने बताया कि अगले सप्ताह ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क और अमेरिका के बीच बातचीत होगी।
रुबियो ने कहा कि वह अगले हफ्ते ग्रीनलैंड पर चर्चा के लिए डेनमार्क सरकार से मिलेंगे। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से द्वीप पर नियंत्रण पाने की नई मांग के बाद बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के मामले में अमेरिकी सेना हमेशा एक विकल्प हो सकती है।
इस मुद्दे को सुलझाने के लिए डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने बताया कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड की सरकारों ने रुबियो के साथ बैठक का अनुरोध किया था। ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मोट्ज़फेल्ट ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस वार्ता का उद्देश्य “ग्रीनलैंड के संबंध में अमेरिका के मजबूत बयानों पर चर्चा करना” होगा।
रासमुसेन ने संवाददाताओं से कहा कि हमें लगता है कि बातचीत का विषय कभी-कभी गलत समझा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ गलतफहमियों को दूर करने के लिए अमेरिकी समकक्षों के साथ बैठक करना उचित होगा। इससे पहले डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिकसन ने साफ कहा था कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा करता है, तो इसका मतलब सीधे नाटो सैन्य गठबंधन का अंत होगा।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से अमेरिका के लिए ग्रीनलैंड अहम है। आर्कटिक में रूस और चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं, और यह एक रणनीतिक महत्व का क्षेत्र है। ग्रीनलैंड हर तरफ रूसी और चीनी जहाजों से घिरा हुआ है, और डेनमार्क इसे सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चुनावी खूनी खेल: ढाका में BNP नेता की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ट्रंप ने पिछले साल भी ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की संभावना जताई थी। डेनमार्क के अधीन यह क्षेत्र यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच स्थित है। अमेरिका वहां बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करना चाहता है।
Ans: अगले सप्ताह अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो डेनमार्क के साथ ग्रीनलैंड पर बातचीत करेंगे।
Ans: ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्कटिक में रणनीतिक महत्व के कारण ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए अहम है।
Ans: डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने बातचीत का अनुरोध किया और अमेरिका के बयानों पर स्पष्टता चाहते हैं।