ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिका में मचा हाहाकार! 30 हजार लोगों पर आया संकट, Hollywood सितारे भी शहर छोड़ने को मजबूर
नवभारत डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी भीषण आग की वजह से अब तक 30 हजार लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। जंगलों में लगी आग के कारण लगातार परिस्थितियां बिगड़ रही हैं। कई हॉलीवुड सितारों ने भी शहर छोड़ दिया है। बुधवार को तेज हवाओं के कारण पैसिफिक पैलिसेड्स और लॉस एंजिल्स क्षेत्र में दो और जगह आग लग गई। लॉस एंजिल्स के तटीय इलाके में रातभर जंगल धधकते रहे।
खबरों के अनुसार सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय इलाकों में कई इमारतें भी नष्ट हो चुकी हैं। आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स में करीब 3000 एकड़ (1200 हेक्टेयर) में खूब तबाही मचाई है। इस इलाके में हॉलीवुड के कई सितारे भी रहते हैं।
California’s burning, and Newsom and Bass are fanning the flames with their incompetence! From Pacific Palisades to Pasadena, Malibu to beyond, our state is in ashes because they can’t manage a fire, let alone a state. They’ve failed us, failed our homes, and failed our safety.… pic.twitter.com/yshfRKjR7m
— Afshine Emrani MD FACC (@afshineemrani) January 8, 2025
लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में मंगलवार, स्थानीय समयानुसार 7 जनवरी को सुबह 10:30 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि अब तक 1100 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग ने 5,000 एकड़ (करीब 2,000 हेक्टेयर) से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। लॉस एंजिल्स के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने बताया कि आग के कारण हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। आग को रोकने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।
कैलिफोर्निया में जंगल की आग के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि तेज हवाएं स्थिति को और बिगाड़ सकती हैं। लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि आग के कारण तीन स्कूलों के छात्रों को अस्थायी रूप से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। बचाव दल दिन-रात लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। स्थानीय स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित स्थानों को आपात शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।
खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के रिवरसाइड काउंटी का दौरा रद्द कर दिया है, जहां उन्हें दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा करनी थी। अब बाइडन अपना भाषण लॉस एंजिल्स में देंगे।