वोलोडिमिर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Zelensky Putin Man of War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के इलाकों पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक हमला किया। रूस ने 500 से ज्यादा ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें दागीं, जिनका मुख्य निशाना कीव की ऊर्जा सुविधाएं और नागरिक ढांचा था। यह हमला करीब दस घंटे तक चला और हमले के बाद कई इलाकों में बिजली और हीटिंग की सुविधा बंद हो गई।
हमले के दौरान कीव में एयर रेड अलर्ट जारी था, और शहर को हिलाकर रख दिया। कई आवासीय इमारतों को नुकसान हुआ और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला बोलते हुए उन्हें “मैन ऑफ वॉर” करार दिया।
जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन युद्ध को खत्म करने के बजाय उसे और लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दुनिया से अपील की कि पुतिन को रोकने के लिए दोनों जगहों फ्रंटलाइन और डिप्लोमेसी पर मजबूत कदम उठाए जाएं। जेंलेस्की ने ये बयान कनाडा में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ एक बैठक में कही।
जेलेंस्की शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए अमेरिका दौरे पर हैं, जहां आज उनके और ट्रंप के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने वाले शांति प्रस्ताव पर अहम बातचीत होने वाली है। माना जा रहा है कि ट्रंप इस बैठक में जेलेंस्की को शांति समझौता स्वीकार करने का आखिरी मौका देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ईरानी राष्ट्रपति ने दे दिया वॉर अलर्ट…45 साल पुराने युद्ध को किया याद, बोले- हम झुकेंगे नहीं
यह बैठक फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में रविवार को होनी है, जिसमें शांति योजना और अमेरिका की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होने की उम्मीद थी। इसके अलावा, जेलेंस्की ने कनाडा में NATO और यूरोपीय नेताओं से भी बातचीत की थी। कीव में हमले के बाद स्थिति बहुत गंभीर हो गई। कई जगहों पर बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। कुछ जगहों पर मरम्मत का काम शुरू हो चुका है, जबकि अन्य जगहों पर लोग शेल्टर में हैं। इस हमले ने शहर को हिला दिया और यूक्रेन के लिए एक और बड़ी चुनौती पैदा कर दी।