तुर्किश एयरलाइंस, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Turkish Airlines Bomb Threat: तुर्किश एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विमान के भीतर बम होने की आशंका जताई गई। यह फ्लाइट इस्तांबुल से स्पेन के शहर बार्सिलोना की ओर जा रही थी।
जैसे ही विमान अपने गंतव्य के करीब पहुंचा, सुरक्षा कारणों से इसे बार्सिलोना के एल प्रत एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में लैंड कराया गया। इस सूचना के बाद यात्रियों में खलबली मच गई और विमान के उतरते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जांच शुरू कर दी गई।
इस पूरी घटना के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं बल्कि विमान में सवार एक यात्री की गैर-जिम्मेदाराना हरकत थी। एयरलाइंस के प्रवक्ता यह्या ऊस्तुन के अनुसार, एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन पर एक ‘इन-फ्लाइट वायरलेस नेटवर्क’ बनाया। इस यात्री ने नेटवर्क का नाम ऐसा रखा जिसमें बम की धमकी वाला संदेश शामिल था।
जब अन्य यात्रियों या चालक दल की नजर इस नेटवर्क नाम पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। एयरलाइंस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इसे वास्तविक खतरा माना और तत्काल आपात लैंडिंग का फैसला लिया।
विमान की लैंडिंग के बाद स्पेन की ‘सिविल गार्ड पुलिस’ ने मामले की कमान संभाली और विस्तृत जांच शुरू की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल हवाई अड्डा सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और वहां किसी अन्य प्रकार का खतरा नहीं है। हालांकि, तुर्किश एयरलाइंस ने उस यात्री की पहचान या नेटवर्क के सटीक नाम के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यह कदम उठाना अनिवार्य था।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप और मचाडो की लंच मीटिंग से पहले अमेरिका का बड़ा एक्शन, वेनेजुएला का छठा तेल टैंकर ‘Veronica’ जब्त
यह घटना विमान यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों की सख्ती को रेखांकित करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि हवाई सफर के दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि चाहे वह मजाक में की गई हो या अनजाने में उसे बेहद गंभीरता से लिया जाता है। इस मामले में भी एक छोटी सी हरकत ने न केवल सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाली बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं में बड़ा व्यवधान पैदा किया। फिलहाल स्पेनिश अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी यात्री पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।