ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की को फोन किया (फोटो- सोशल मीडिया)
Zelensky Washington Visit: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से ट्रंप की फोन पर बात हुई। ट्रंप ने इस कॉल में न सिर्फ पुतिन के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी बल्कि जेलेंस्की को तुरंत वॉशिंगटन आने का न्योता भी दिया गया। चूंकि इस मुलाकात इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चार साल से जारी युद्ध में अब तक किसी ठोस शांति समझौते का रास्ता नहीं निकल पाया है।
वहीं जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पुष्टि की कि वह सोमवार को वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। उन्होंने लिखा कि दोनों नेता हत्या और युद्ध को समाप्त करने पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस मुलाकात को शांति की दिशा में अहम बताते हुए ट्रंप के निमंत्रण के लिए आभार भी जताया। बताया जा रहा है कि उनकी इस यात्रा का मुख्य एजेंडा अमेरिकी सहयोग, रूस पर दबाव और युद्ध को खत्म करने की रणनीति होगा।
We had a long and substantive conversation with @POTUS. We started with one-on-one talks before inviting European leaders to join us. This call lasted for more than an hour and a half, including about an hour of our bilateral conversation with President Trump.
Ukraine reaffirms… pic.twitter.com/64IPVhtFaB
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 16, 2025
ट्रंप-पुतिन वार्ता के बाद अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि वॉशिंगटन लौटते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की से लंबी और सार्थक बातचीत की। इस कॉल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, नाटो महासचिव मार्क रूट और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी शामिल हुए। यूरोपीय नेताओं को पहले अलास्का सम्मेलन से बाहर रहने की चिंता थी, लेकिन इस वार्ता में उनकी भागीदारी ने माहौल को और गंभीर बना दिया।
अलास्का सम्मेलन के बाद पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन को लेकर कुछ सहमति बनी है और यूरोप को इस प्रगति में बाधा नहीं डालनी चाहिए। हालांकि, ट्रंप ने प्रेस वार्ता में कहा कि “जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं है।” उन्होंने बातचीत को अत्यंत उत्पादक बताया और संकेत दिए कि कई बिंदुओं पर सहमति बनी है, लेकिन उन्होंने कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की। वहीं पुतिन ने मुस्कुराते हुए अगली मुलाकात के लिए मास्को का सुझाव भी दिया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर कांग्रेस का जबरदस्त तंज, कहा- 75 के बाद भी पीएम बनने की चाह ने करा डाली RSS की तारीफ
इस बीच, यूक्रेन ने आरोप लगाया कि शिखर सम्मेलन के बाद रूस ने रातों-रात 85 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इससे साफ है कि कूटनीतिक प्रयासों के बावजूद जमीनी हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। ट्रंप और जेलेंस्की की आगामी मुलाकात से उम्मीद की जा रही है कि युद्ध को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, लेकिन यह कितना सफल होगा, इसका जवाब आगे का समय ही देगा।