
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
From Dead to Hottest Country: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए ट्रंप ने भारत की इकोनॉमी को “डेड” यानी मरा घोषित कर दिया था। लेकिन अब वही ट्रंप अपने ही देश को ‘डेड कंट्री’ कहते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वर्षों से टैरिफ का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ किया जा रहा था।
ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ मूर्ख नेताओं की नीतियों के कारण टैरिफ का अमेरिका के भविष्य और अस्तित्व पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा। भारत पर लगाए गए टैरिफ का बचाव करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि ये टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और अमेरिका ने अपने खिलाफ लगाए गए टैरिफ का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है। उन्होंने कहा, “एक साल पहले अमेरिका एक ‘डेड कंट्री’ था, लेकिन अब यह दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बन चुका है। इसके लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूँ।”
इससे पहले बुधवार, 30 जुलाई 2025 को, ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस के साथ उसके व्यापार पर जुर्माना लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत और रूस आपस में क्या करते हैं। वे अपनी ‘डेड इकोनॉमी’ को साथ लेकर गर्त में जाएँ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने भारत के साथ बहुत सीमित व्यापार किया है और उनके आयात शुल्क बहुत अधिक हैं।”
ये भी पढ़ें: दोनों देशों की डेड इकनॉमी…भारत और रूस की दोस्ती से तिलमिलाए ट्रंप ने दी धमकी
इससे पहले भी ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत, हमारा अच्छा दोस्त होने के बावजूद, व्यापार में हमारे साथ सहयोग नहीं करता। भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता है, दुनिया में सबसे ज्यादा। यह व्यापार करने के लिए सबसे कठिन देशों में से एक है। इसके बावजूद वह अमेरिका के बजाय अन्य देशों के साथ अधिक व्यापार करता है। ट्रंप ने कहा, “सब कुछ ठीक नहीं है, इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25 फीसदी शुल्क देना होगा और रूस से खरीद को लेकर भी उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।”






