File Photo
नवभारत डिजिटल डेस्क: सऊदी अरब के किंग सलमान (King Salman) बिन अब्दुल अजीज के बीमारी की खबर सोमवार को तेजी से दुनिया भर में फैली। इतना ही नहीं उनके जापान के दौरे को भी रद्द कर दिया गया। वहीं सऊदी के किंग सलमान की तबीयत पर ताजा अपडेट (Health Update) प्रिंस क्राउन मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) की तरफ से आई है। मंगलवार को सऊदी अरब में कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने किंग सलमान के तबीयत से जुड़ी आश्वस्त करने वाली जानकारी साझा की। समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में बैठक में की गई बात पर प्रकाश डाला है और राज्य टीवी के हवाले से यह दावा किया है कि किंग सलमान के फेफड़े की सूजन का इलाज किया जा रहा है और अब उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है।
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की उम्र 88 साल की है। उन्हें जोड़ों में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एजेंसी की खबरों के मुताबिक किंग सलमान के देखरेख की जिम्मेदारी लाल सागर के बंदरगाह शहर जद्दा में अल सलाम पैलेस में रॉयल अस्पताल संभालता है। तबीयत बिगड़ने के बाद वहीं से की गई जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण की खबर सामने आयी। खबर के मुताबिक उनका इलाज फिलहाल एंटीबायोटिक दवाओं से किया जा रहा है।
सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का निर्यातक देश है साल 2015 में किंग सलमान ने गद्दी संभाली और 2017 में 38 वर्षीय बेटे मोहम्मद बिन सलमान की बतौर क्राउन प्रिंस ताजपोशी की थी। किंग सलमान के तबीयत पर इससे पहले भी अटकलें लगाई जाती रही है, लेकिन कभी भी रॉयल कोर्ट की तरफ से उनकी तबीयत को लेकर जानकारी नहीं दी गई पर अब खुलकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी जाती है। मई 2022 में कोलोनोस्कोपी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं साल 2020 में उनके पित्ताशय को हटाने की सर्जरी की गई थी।