एस जयशंकर , फोटो (सो.सोशल मीडिया)
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी हमले करवाए गए, तो भारत इस बार सीमा पार करके पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठनों और उनके मुखियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जयशंकर ने यह बयान यूरोप दौरे के दौरान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुलेआम प्रशिक्षण दे रहा है और उन्हें भारत भेजकर हिंसा फैला रहा है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। इसलिए हमारा पाक के लिए स्पष्ट संदेश है कि यदि अप्रैल में की गई हिंसा को दोहराया गया, तो आपको हमारी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, और अब यह उत्तर आतंकवादी संगठनों तथा उनके नेतृत्व के विरुद्ध होगा। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि हमारी चिंता नहीं कि वे कहां छिपे हैं। यदि वे पाकिस्तान की सीमाओं के भीतर भी मौजूद हैं, तो हम वहां भी पहुंचेंगे।
आपको पता है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ गया था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले कर कई आतंकी ठिकनों को तबाह कर दिए। हमले में करीब 100 आतंकी भी मारे गए। इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य टकराव जारी रहा। 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य महानिदेशकों (DGMO) के बीच वार्ता के बाद युद्धविराम पर सहमति बनी।
रूस ने यूक्रेन पर जमकर बरपाया कहर, ड्रोन और मिसाइलों की बरसात से 2 शहरों में मची भारी तबाही
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि पाकिस्तान वह देश है जो आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप में अपनाए हुए है और यही समस्या की सबसे बड़ी जड़ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले महीने युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने वाले कारण अभी भी मौजूद हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि यदि आप आतंकवाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को तनाव का कारण मानते हैं, तो हां जरूर मौजूद है। नुकसान के आकलन के बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कहा कि इस विषय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी तैयार होने के बाद ही चर्चा की जाएगी।