रूस के भीषण मिसाइल हमले से यूक्रेन में मची तबाही, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Odesa Port Attack: रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी और रणनीतिक रूप से अहम शहर ओडेसा में स्थित बंदरगाह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने शनिवार सुबह इस भयावह हमले की पुष्टि की।
इमरजेंसी सर्विस ने टेलीग्राम पर जारी बयान में बताया कि हमला देर रात किया गया जब बंदरगाह के आसपास गतिविधियां जारी थीं। मिसाइल हमले के दौरान एक यात्री बस भी उसकी चपेट में आ गई जिससे बस में सवार कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा बंदरगाह क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में आग लग गई और पास खड़ी कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर ओलेह कीपर ने बताया कि बंदरगाह पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि नुकसान की पूरी सीमा का आकलन अभी किया जा रहा है।
इस रूसी हमले के जवाब में यूक्रेन ने भी पलटवार किया है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने पुष्टि की कि यूक्रेनी ड्रोन हमलों में रूसी युद्धपोत और कई अहम सैन्य व ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया गया। टेलीग्राम पर जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार रात रूसी युद्धपोत “ओखोटनिक” को निशाना बनाया गया। यह जहाज कैस्पियन सागर में एक तेल और गैस उत्पादन प्लेटफॉर्म के पास गश्त कर रहा था।
इसके अलावा यूक्रेनी ड्रोन हमलों में कैस्पियन सागर स्थित फिलानोवस्की तेल और गैस क्षेत्र की एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया। यह प्लेटफॉर्म रूस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी लुकोइल द्वारा संचालित है। वहीं, क्रीमिया के क्रास्नोसिल्स्के क्षेत्र में एक रूसी रडार सिस्टम पर भी हमला किया गया। गौरतलब है कि क्रीमिया को रूस ने वर्ष 2014 में यूक्रेन से अवैध रूप से अपने कब्जे में लिया था।
यह भी पढ़ें:- जेद्दा-लाहौर PIA फ्लाइट में तकनीकी चेतावनी, हवा में खुले ऑक्सीजन मास्क; आपात लैंडिंग से मचा हड़कंप
इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा कि रूस शर्तों के साथ यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने को तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि यूक्रेन शांति चाहता है तो उसे रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों पर अपने दावे छोड़ने होंगे और शांति वार्ता की मौजूदा शर्तों से पीछे हटना होगा।