रूस ने यूक्रेन पर जमकर बरपाया कहर, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
कीव: रूस लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमले कर रहा है। ताजा हमलों ने यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचाया है। मंगलवार की सुबह रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के दो शहरों पर कई ड्रोन और मिसाइल दागे। इन हमलों में दो लोगों की जान चली गई और 13 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने इन रूसी हमलों की पुष्टि की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में हुए एक बड़े हमले को युद्ध के इतिहास में ‘सबसे भीषण हमलों में से एक’ करार दिया है। उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने रातभर में 315 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश ‘शहीद ड्रोन’ थे। इस हमले के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से मदद के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।
ओडेसा प्रांत के गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि हमलों में शहर के मध्य भाग में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के अनुसार, इस घटना में शहर में 2 लोगों की मौत हुई और 9 अन्य जख्मी हुए। वहीं, कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि राजधानी पर हुए हमले में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं।
दोस्ती की कीमत चुकाएगा तुर्की! भारत की इस चाल ने राष्ट्रपति एर्दोगन की उड़ाई नींद
कीव के सैन्य प्रशासन के मुताबिक, उन्होंने कई ड्रोनों को नष्ट कर दिया। इन ड्रोनों के अवशेष आवासीय इमारतों और गोदामों की छतों पर गिरने से शहर के कम से कम चार जिलों में आग फैल गई। 25 साल के वासिल पेसेंको, जिनका घर इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था, उन्होंने अपनी टूटी-फूटी रसोई में खड़े होकर बताया कि मैं बिस्तर पर लेटा हुआ था और सोच रहा था कि शायद इस बार भी ड्रोन हमले से बच जाएंगे, लेकिन अचानक एक ड्रोन हमारे घर के बेहद करीब आ गया और भारी धमाका हुआ।
यूक्रेन पर रूस द्वारा किए जाने वाले हमले अक्सर रात के समय होते हैं और सुबह तक चलते रहते हैं। रूस की यह रणनीति इसलिए है क्योंकि अंधेरे में ड्रोन की पहचान करना कठिन होता है। रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 12,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि, रूस का दावा है कि वह केवल सैन्य लक्ष्यों पर ही हमला करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)