Screengrab From Posted Video
बुखारेस्ट: रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) में रूसी दूतावास (Russian Embassy) के गेट से बुधवार को एक कार टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई (Car Accident) और चालक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार सुबह छह बजे गेट से टकराई, लेकिन यह दूतावास परिसर के अंदर नहीं जा पाई।
घटना से जुड़े एक वीडियो में कार से आग की लपटें निकलतीं और सुरक्षाबलों को क्षेत्र में भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तब चालक की मौत हो चुकी थी। घटना के संबंध में कोई और जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां रूसी दूतावास ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से फोन पर कहा कि वह घटना के बारे में कोई और जानकारी अभी मुहैया नहीं करा सकता।
In Bucharest, a car crashed into the fence of the Russian embassy, which broke out after the collision.
The driver is reported to have died. pic.twitter.com/C3KIWKjN7Y
— Donbass Devushka ? (@meatballsubzero) April 6, 2022
Courtesy: Donbass Devushka
गौरतलब है कि रोमानिया की सीमा यूक्रेन से लगती है और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से छह लाख से ज्यादा लोगों ने रोमानिया में शरण ले रखी है। रोमानिया ने मंगलवार को रूस के दस राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। रोमानिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास के दस कर्मचारी जिन्हें अवांछित घोषित किया गया है, उनकी गतिविधियां ‘राजनयिक संबंधों पर 1961 की विएना संधि के प्रावधानों का उल्लंघन’ करती हैं। (एजेंसी)