रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
मॉस्को: भारतीय सिनेमा तेजी से वर्ल्ड वाइड अपना धाक जमा रहा है। इसमें बॉलीवुड सिनेमा अहम भूमिका निभा रहा है। राज कपूर की आवारा और मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर से लेकर शाहरुख खान की पठान तक कई बॉलीवुड फिल्में रूस को बेहद पसंद हैं। शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान वह भारतीय फिल्मों को और बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकते हैं।
दरअसल, मोदी 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान की यात्रा पर पहुंच रहे हैं । पुतिन ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में भारतीय फिल्में कहीं और की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं।
ये भी पढ़ें:-ट्रूडो सरकार के रवैये में नहीं दिख रही नरमी, कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा- भारत के बाकी राजनयिक भी नोटिस पर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के एक सवाल के उत्तर में पुतिन ने कहा कि रूस में एक विशेष टीवी चैनल है जो हमेशा भारतीय फिल्में दिखाता है। लेकिन उन्होंने रूस में भारतीय फिल्मों के विपणन को भी एक ऐसा मुद्दा बताया जिस पर चर्चा की आवश्यकता है। साथ ही इस क्रम में उन्होंने भारतीय दवा निर्माण क्षेत्र और ऑटोमोटिव क्षेत्र का भी उल्लेख किया।
रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि सिनेमा उत्पाद और फिल्मोद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं और इन्हें उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए। भारत ने अपने बाजार की रक्षा के लिए कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने एक दुभाषिया के माध्यम से कहा कि यह केवल फिल्म उद्योग के बारे में नहीं है, बल्कि ऑटोमोटिव और अन्य उद्योगों के बारे में भी है।
ये भी पढ़ें:-जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय पर बम हमला, जांच में जुटी पुलिस
पुतिन ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि अगर भारतीय मित्रों की इसमें रुचि है, तो हम रूसी बाजार में भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए साझा आधार तलाश लेंगे। उन्होंने इसे दवा निर्माण क्षेत्र के साथ-साथ बहुत प्रासंगिक और लोकप्रिय उत्पाद बताया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कज़ान आएंगे तो वह उनसे इस विषय पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।