रुस ने यूक्रेन पर बरसाए ड्रोन (फोटो- सोशल मीडिया)
कीव: यूक्रेन की वायुसेना ने बुधवार को दावा किया कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद’ और ‘डिकॉय’ ड्रोन से हमला किया, साथ ही 13 मिसाइलें भी दागीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले में सबसे अधिक क्षति उत्तर-पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क शहर को हुई, जो पोलैंड और बेलारूस की सीमा के पास स्थित है। इसके अलावा, देश के 10 अन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया।
लुत्स्क में यूक्रेनी सेना के हवाई अड्डे मौजूद हैं, जहां से मालवाहक और लड़ाकू विमान नियमित उड़ानें भरते हैं। पश्चिमी यूक्रेन का यह इलाका युद्ध के दौरान रसद की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यहां के हवाई अड्डों और डिपो में विदेशी सैन्य सहायता की आपूर्ति होती है, जिसे बाद में देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है। रूस ने ये हमले अमेरिका द्वारा यूक्रेन को फिर से हथियार देने के बाद किया। इस हमले के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी नाराज हैं।
रूस ने हाल ही में बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर यूक्रेनी वायु रक्षा को कमजोर करने की कोशिश की है, जिसमें अधिकतर डिकॉय ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले चार जुलाई की देर रात से अगले दिन तक भी रूस ने यूक्रेन पर हमले जारी रखे थे। इसके अलावा, रूस की बड़ी सेना ने 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम पंक्ति के कुछ हिस्सों में घुसपैठ के लिए एक नया अभियान भी शुरू किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूस बीती रात पश्चिमी यूक्रेन पर हुए हमलों के जरिए अपनी मंशा थोपना चाहता है, जबकि अमेरिका के नेतृत्व में चल रहे शांति प्रयास कमजोर पड़ रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन के सहयोगियों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक, रात भर चली बमबारी के दौरान कीव क्षेत्र में दो लोग घायल हुए हैं, और आपातकालीन दल नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
इजराइल के इस अटैक से दुश्मन पूरी तरह से सन्न था, बोला- सपने में भी नहीं सोचा ऐसा
वायुसेना ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन तथा सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध (जाम) कर दिया गया। जेलेंस्की ने कहा कि रूस के शाहिद ड्रोन का मुकाबला करने के लिए विकसित यूक्रेनी ‘इंटरसेप्टर ड्रोन’ काफी कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया है और ड्रोनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )