कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला (सौ. सोशल मीडिया)
Canada Hindu Temple: कनाडा में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हुए हमले को लेकर एक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी उस समूह का हिस्सा था जिसमें ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया गया था। इस घटना के बाद काफी हंगामा देखने को मिला। इस हमले की निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। पील रीजनल पुलिस अधिकारी की पहचान सार्जेंट हरिंदर सोही के तौर पर की गई है। यह वीडियो में खालिस्तानी झंडा लिए देखा गया था।
जानकारी के अनुसार खालिस्तानियों द्वारा मंदिर में हुए हमले को लेकर निलंबित होने के बाद से सोही को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जिसकी वजह से उसे सुरक्षा दी गई है। बता दें कि सोही पिछले 18 सालों से पुलिस सेवा में मौजूद हैं। वह ऑफ ड्यूटी प्रदर्शन में शामिल हैं। जिसके बाद कम्युनिटी सेफ्टी और पुलिसिंग एक्ट के तहत उसे सस्पेंड किया गया है। फिलहाल उस वीडियो की जांच अभी जारी है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा के सांसद सहित कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें एक समूह के लोग लाठियां लेकर हिंदू सभा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हमले करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद कनाडा के कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में आज राष्ट्रपति के लिए होगा मतदान, डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस किसके सिर सजेगा ताज?
कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हुई हिंसा और भारतीय राजनयिकों को डराने की धमकी को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने धमकाने की कोशिश कायरतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।