थाईलैंड में PM मोदी को मिली विश्व त्रिपिटक, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैंटोंगटॉर्न शिनावात्रा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने थाई कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भव्य और अद्भुत “रामायण” नाट्य मंचन का आनंद भी लिया। गौरतलब है कि पीएम मोदी बृहस्पतिवार को बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे।
वहां पहुंचने पर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने थाईलैंड की प्रसिद्ध रामायण कथा “रामकियेन” की शानदार प्रस्तुति भी देखी।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी को “The World Tipitaka-Sajjhaya Phonetic Edition” भेंट किया, जिसे हिंदी में “विश्व टिपिटका: सज्जया ध्वन्यात्मक संस्करण” कहा जाता है। संस्कृत में इसे त्रिपिटक के नाम से जाना जाता है। यह ग्रंथ भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का एक प्रतिष्ठित संकलन है, जिसमें कुल 108 खंड शामिल हैं, और इसे बौद्ध धर्म के प्रमुख ग्रंथों में गिना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप दिया गया यह संस्करण पाली और थाई लिपियों में लिखा गया है। इसे अत्यंत सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जिसमें नौ मिलियन से अधिक अक्षरों का सटीक उच्चारण दर्ज है। इस विशेष संस्करण को थाई सरकार ने 2016 में राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (राम IX) और रानी सिरीकिट के 70 वर्षों के शासनकाल के उपलक्ष्य में विश्व टिपिटका परियोजना के तहत प्रकाशित किया था।
पीएम मोदी को त्रिपिटक भेंट किया जाना, भारत के आध्यात्मिक नेतृत्व और बौद्ध देशों के साथ उसके गहरे ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।
A very special gesture!
I am grateful to Prime Minister Paetongtarn Shinawatra for giving me a copy of the Tipitaka in Pali. Pali is indeed a beautiful language, carrying within it the essence of Lord Buddha’s teachings. As you are all aware, our Government had conferred the… pic.twitter.com/FDTx4yfmDd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने बैंकॉक के गवर्नमेंट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरिमामय स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों नेताओं के बीच भारत-थाईलैंड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा होगी।
A special ceremonial welcome with Guard of Honour.
PM @ingshin of Thailand warmly received PM @narendramodi at the Government House in Bangkok today.
The two leaders will have wide-ranging discussions for charting the way for future 🇮🇳-🇹🇭 partnership. pic.twitter.com/7djPawNDMo
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 3, 2025
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि बैंकॉक पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रामकियेन की प्रस्तुति देखी, जो भारत और थाईलैंड के गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में इस अनुभव को “अद्वितीय सांस्कृतिक जुड़ाव” करार दिया। उन्होंने कहा कि थाईलैंड की रामायण, रामकियेन की शानदार प्रस्तुति देखना एक विशेष अनुभव था, जो दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक विरासत को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रामायण एशिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों और परंपराओं को जोड़ने का कार्य करती है।