कीर स्टार्मर, नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi UK Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के आखिरी दिन ब्रिटीश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। ये ब्रिटेन के प्रसिद्ध चेकर्स एस्टेट में मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं आज भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर होना भारत के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इससे भारत को निर्यात क्षेत्र में लाभ मिलेगा। रिपोर्ट्स कि माने तो भारत का निर्यात आने वाले कुछ सालों में 10 से 12 अरब डॉलर (लगभग 86 हजार करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ सकता है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की।
(वीडियो सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/xpTSEmedzG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2025
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ब्रिटीश पीएम कीर स्टार्मर ने भारत के साथ होने वाले फ्री ट्रेड डील को ऐतिहासिक बताया। स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन में नौकरियों के लिहाज से काफी फायदेमंद होने वाला है। इस डील को लेकर दोनों देशों के बीच पिछले 3 साल से बातचीत चल रही थी।
उन्होंने कहा कि, इस डील के तहत दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार हर साल करीब 3 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। स्टार्मर ने यह भी बताया कि 70 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश और व्यापारिक सौदों को मंजूरी मिल गई है। स्टार्मर ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
फ्री ट्रेड डील (FTA) दो या अधिक देशों के बीच किया गया एक समझौता होता है, जिसका उद्देश्य आपसी व्यापार को आसान और सुगम बनाना होता है। इस समझौते के तहत देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आयात-निर्यात पर टैक्स (ड्यूटी) या तो बहुत कम कर दिया जाता है या पूरी तरह हटा लिया जाता है। इससे दोनों देशों की कंपनियों को प्रतिस्पर्धी लाभ मिलता है, क्योंकि उनके उत्पाद सस्ते हो जाते हैं और उपभोक्ता ज्यादा खरीदारी करते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा लंदन, भारतीय समुदाय के स्वागत से गदगद हुए PM मोदी
FTA को भारतीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। ये समझौता भारत के लिए हर तरीके से फायदेमंद है। एग्रीमेंट साइन होने के बाद भारत के लेदर, फुटवियर, टेक्सटाइल, खिलौने, जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे लेबर-इंटेंसिव प्रोडक्ट्स पर UK में एक्सपोर्ट टैक्स खत्म हो जाएगा। इसका मकसद 2030 तक दोनों देशों बीच व्यापार को दोगुना करना है।