Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

बिलावल भुट्टो होंगे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के PM पद के कैंडिडेट, CEC की बैठक में नाम पर लगी मुहर

  • By किर्तेश ढोबले
Updated On: Jan 04, 2024 | 05:28 PM
Follow Us
Close
Follow Us:

लाहौर: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party ) ने आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी के ‘चेयरमैन’ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी (Bilawal Bhutto) को प्रधानमंत्री पद के लिए आधिकारिक तौर पर दल का उम्मीदवार घोषित किया है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। ‘द इंटरनेशनल’ की खबर के मुताबिक, पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) ने आम चुनाव के वास्ते पार्टी के प्रचार अभियान पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर चर्चा की गई जिसमें युवाओं, महिला सशक्तीकरण, रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है।  बुधवार देर शाम हुई बिलावल के घर हुई बैठक के थोड़ी देर बाद पीपीपी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर विस्तृति पोस्ट के साथ बैठक की तस्वीरें अपलोड कीं और बताया कि सीईसी के सदस्यों ने पार्टी ‘प्रे᠎ज़िडन्‍ट’ आसिफ अली जरदारी और ‘चेयरमैन’ बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया। 

पार्टी ने ‘एक्स’ पर कहा कि आसिफ अली ज़रदारी ने पीपीपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए बिलावल भुट्टो ज़रदारी का नाम पेश किया। उसने कहा कि सीईसी ने पीपीपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी का समर्थन किया। बैठक के बाद बिलावल ने अपने ‘एक्स’ पेज पर कहा, “ बेहद कृतज्ञता और बड़ी विनम्रता के साथ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी की ओर से नामित किए जाने को स्वीकार करता हूं। आठ फरवरी को हमें नफरत और बांटने की पुरानी सियासत को खत्म करना होगा। मुल्क को सेवा की नई राजनीति के इर्द-गिर्द एकजुट करें।”

सम्बंधित ख़बरें

Amrish Puri Success: सरकारी नौकरी छोड़ थिएटर से पहुंचे बॉलीवुड, यूं बने अमरीश पुरी सिनेमा के लीजेंड

Adventure Travel: बोरिंग ट्रिप को कहें अलविदा! भारत के इन 3 रोमांचक जगहों पर मिलेगा असली थ्रिल

ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड संग समंदर के बीच मनाया बर्थडे, जारी की जश्न की तस्वीरें

फरवरी में बॉक्स ऑफिस रहेगा हाउसफुल, ‘ओ रोमियो’, ‘वध 2’ समेत रिलीज होंगी ये 6 बॉलीवुड फिल्में

उन्होंने कहा, “ हमारी 10 सूत्री योजना चंद लोगों को नहीं बल्कि बहुत से लोगों के हितों को पूरा करेगी। हम सब मिलकर गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई को हराएंगे। हम मिलकर एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान का निर्माण करेंगे।” पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनज़ीर भुट्टो के 35 वर्षीय बेटे लाहौर (एनए-127) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवज़ा (पीएमएल-एन) की शाइस्ता परवेज़ मलिक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार से है।

अखबार की खबर के मुताबिक, बिलावल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “2024 में कानून-व्यवस्था की स्थिति 2018 से भी बदतर है। आतंकवाद ने देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा कर दी है।” उन्होंने देश में आतंकी घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि मुल्क को संकट से निकालने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे। बिलावल ने कहा, ‘‘ सैन्य तानाशाह ज़िया-उल-हक ने पंजाब में नवाज़ शरीफ और शहबाज़ शरीफ को थोपकर पीपीपी की कामयाबी में रोड़ा अटकाने की कोशिश की थी। फिर, आईएसआई के पूर्व प्रमुखों – जनरल पाशा और जनरल फैज़ हामिद – ने पीटीआई को थोप दिया और पीपीपी को पंजाब से दूर रखने की कोशिश की।”

उन्होंने कहा, “ ये कोशिशें इसलिए की गई क्योंकि पीपीपी लोगों की पार्टी है और आम आदमी का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि पीएमएल-एन और पीटीआई दोनों कुलीन वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।” बिलावल ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र के 10 बिंदुओं में पीपीपी का पाकिस्तान के लोगों से पहला वादा पांच साल के अंदर उनकी आमदनी दोगुनी करना है। अन्य वादों में वंचित लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना, हर जिले में हरित ऊर्जा पार्क स्थापित करना, हर बच्चे को मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, 30 लाख घर बनाना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघ परिषदों के स्तर पर ‘भूख मिटाओ’ कार्यक्रम शुरू करना शामिल है। 

Pakistan peoples party declared bilawal bhutto as its candidate pm post

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jan 04, 2024 | 05:28 PM

Topics:  

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.