पाक सांसद ने पीएम शहबाज शरीफ को कहा कायर
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाक के सांसद और जनता अपने ही प्रधानमंत्री से नाराज दिख रहे हैं। भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले को लेकर पाक पीएम ने एक भी शब्द प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में एक सांसद ने पीएम शहबाज शरीफ पर हमला बोला। सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के राजा देश पर हमला करने वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। कायरों की तरह छिपकर कहीं बैठ गए हैं।
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल से हमला कर कई सरहदी इलाकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। जवाब में भारत ने पाक के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
पाकिस्तान के सांसद पाकिस्तानी संसद में खुले आम बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का नाम लेने से डरते हैं.
गीदड़ो की फ़ौज शेरों का मुक़ाबला नहीं कर सकती । pic.twitter.com/OxOeWWb9c9
— Radheyshyam singh Yadav (@RadheyshyamBJP) May 9, 2025
पाक पर भारत की कार्रवाई के बाद पड़ोसी मुल्क के सांसद और जनता अपने ही सिपेसालार पर भड़क गई है। पाकिस्तान के सांसद शाहिद खट्टर ने शहबाज शरीफ पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत लगातार पाकिस्तान पर हमले किए जा रहा है। उनके जहाज लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी तक घुसकर हमला कर रहे हैं और पीएम शहबाज शरीफ गीदड़ की तरह छिपकर बैठ गए है। ऐसे बुजदिल पीएम से जनता क्या उम्मीद कर सकती है।
पाकिस्तान के सांसद पाकिस्तानी संसद में खुले आम बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का नाम लेने से डरते हैं.
गीदड़ो की फ़ौज शेरों का मुक़ाबला नहीं कर सकती । pic.twitter.com/OxOeWWb9c9
— Radheyshyam singh Yadav (@RadheyshyamBJP) May 9, 2025
सांसद ने कहा कि टीपी सुल्तान का एक बयान था कि अगर सेना का सरदार शेर हो तो गीदड़ जैसे सिपाही भी शेरों की तरह लड़ते हैं, लेकिन शेरों की सेना का सरदार गीदड़ तो वह क्या लड़ पाएंगे। वे तो बिना लड़े ही जंग हार जाएंगे। पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। हमारे पीएम तो मोदी के नाम से भी डरने लगे हैं।
आज शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एलओसी पर धमाकों की आवाज सुनाई दी। एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से गोलीबारी की है। बीती रात से ही दुश्मन लगातार एलओसी पर ड्रोन अटैक कर रहा है। जिसकी वजह से जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।