पाक सीनेटर पशावाला जई (सोर्स- वीडियो)
नवभारत डेस्क: पाकिस्तान में जाहिल सियासतदानों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। पाकिस्तान के नेताओं की कट्टरपंथी सोच उनके बयानों में झलकती है। अब बिलावल भुट्टो की पार्टी की महिला सांसद पलवशा खान जई ने पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ जो कुछ कहा है, उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवशा खान ने संसद में भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पलवशा ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनेगी और पिंडी (रावलपिंडी) का एक आम सिपाही बाबरी मस्जिद की नींव में पहली ईंट रखेगा और पाकिस्तानी सेना का कमांडर असीम मुनीर पहली अजान देगा।
पलवशा खान ने कहा कि पाकिस्तान न केवल अपने 7 लाख सैनिकों पर निर्भर है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ लोग हैं जो मुश्किल वक्त में सेना के साथ रहेंगे और सैनिक बनेंगे। अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो दिल्ली के लाल किले का मैदान खून से रंग जाएगा।
अपने संबोधन में पीपीपी की महिला सांसद ने कहा कि भारत को पता होना चाहिए कि उनकी सेना का कोई भी सिख सैनिक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है। उन्होंने खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने युद्ध में पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी।
हम लाहौर दाता दरबार आकर इस पाकिस्तानी मोहतरमा की मानसिक बीमारी दूर करने की दुआ माँगेंगे… pic.twitter.com/oEj5gCCdWY — Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 30, 2025
पलवाशा खान जई को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का जासूस बताया जाता है। पलवाशा ने 2016 में पूर्व आईएसआई निदेशक जहीर-उल-इस्लाम से शादी की थी। उनका एक बच्चा भी है। उनकी शादी 3 साल तक छिपी रही। 2019 में एक पत्रकार ने उनकी शादी का खुलासा किया, जिसकी खूब चर्चा हुई।
फरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं पाक नेता इस बयान पर फिलहाल भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक हलकों में इसे गंभीर उकसावे की मिसाल दी जा रही है। सुरक्षा और रणनीति विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तानी नेता बार-बार भारत के धार्मिक और संवेदनशील मुद्दों पर बोलकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और नुकसान पहुंच सकता है।