शहबाज शरीफ (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
न्यूयॉर्क: जमीन की जीनत और भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। अब एक फिर उसने यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली में कश्मीर का राग अलापा है। पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ ने असेंबली में कहा कि कश्मीर के लोग शांति की मांग कर रहे हैं। इस पर भारत ने भी राइट टू रिप्लाई के तहत करारा जवाब दिया है!
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 79वें सत्र को संबोधित कर रहे थे। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध पर बोलते हुए शाहबाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने अपनी आजादी और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष किया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, “शांति की दिशा में आगे बढ़ने के बजाय भारत ने जम्मू-कश्मीर पर सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने के अपने वादों से मुंह मोड़ लिया है। ये प्रस्ताव कश्मीर के लोगों के लिए जनमत संग्रह का आदेश देते हैं ताकि वे आत्मनिर्णय के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग कर सकें।”
यूएनजीए में शाहबाज शरीफ ने कहा, “5 अगस्त, 2019 से भारत ने एकतरफा अवैध कदम उठाए हैं (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के संदर्भ में), जिसे उसके नेता कश्मीर के लिए ‘अंतिम समाधान’ कहते हैं। 900,000 भारतीय सैनिक लंबे कर्फ्यू, न्यायेतर हत्याओं और युवा कश्मीरियों के अपहरण सहित कठोर उपायों के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के लोगों को आतंकित करते हैं।”
यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल में पहुंची बांग्लादेशी ‘पद्मा हिल्सा’ की पहली खेप, बंगाली हैं इस मछली के दिवाने
शाहबाज शरीफ यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत सरकार पर कई और आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भारत कश्मीरी जमीन और संपत्तियों को जब्त कर रहा है और मुस्लिम बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक में बदलने के अपने नापाक इरादे के तहत कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में बाहरी लोगों को बसा रहा है, यह रणनीति सभी कब्जे वाली शक्तियों द्वारा अपनाई जाती है। वे (भारत) हमेशा विफल रहे हैं और भगवान की कृपा से कश्मीर में भी विफल होंगे।”
पाकिस्तानी पीएम के यूएन में कश्मीर राग का जवाब देते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान अतीत में जी रहा है। वह जम्मू-कश्मीर मामले पर दुनिया में अलग-थलग पड़ा हुआ है। भारत की तरफ से कहा गया कि दुनिया का कोई भी देश कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का समर्थन नहीं करता है।