अगले हफ्ते से नोबेल पुरस्कारों की घोषणा होगी शुरू
स्टवांगर: इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा अगले सप्ताह यानी सोमवार से शुरू हो रही है। चिकित्सा पुरस्कार के साथ नोबेल पुरस्कारों के ऐलान की शुरुआत होगी। इसके बाद भैतिकी, रसायन, साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं
शांति पुरस्कार की घोषणा ओस्लो में नार्वे की नोबेल समिति द्वारा शुक्रवार को की जाएगी।
अन्य सभी पुरस्कारों की घोषणा स्टाकहोम में रायल स्वीडिश एकेडमी आफ साइंसेज द्वारा की जाएगी। तो वहीं 14 अक्टूबर को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-मौत के बाद भी Israel का खौफ, हिज्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह को चुपके से अनजान जगह पर दफनाया
रोक सकते हैं शांति नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डैन स्मिथ ने बताया कि मैं दुनिया पर नजर डालता हूं तो बहुत अधिक संघर्ष, शत्रुता और टकराव देखता हूं। ऐसा मालूम पड़ता है कि इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार रोककर इस तरफ ध्यान आकर्षित करना ही ठीक रहेगा।
What would you ask a member of the Nobel committee? Swedish Academy member Anders Olsson speaks to PhD student @EleonoraSberg about the fun and challenging task of selecting literature laureates. In less than a week the 2024 #NobelPrize in Literature will be announced. pic.twitter.com/MKefq4b56U — The Nobel Prize (@NobelPrize) October 4, 2024
ये भी पढ़ें:-विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे श्रीलंका, शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
नोबेल शांति पुरस्कार कई बार को चुका है निलंबित
नोबेल शांति पुरस्कार को विश्व युद्धों समेत 19 बार निलंबित किया जा चुका है। हालांकि, पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ओस्लो के निदेशक हेनरिक उर्डल ने कहा कि इस इस पुरस्कार नहीं देना भूल होगी, क्योंकि यह पुरस्कार शांति के लिए अहम कार्यों को बढ़ावा और मान्यता देने के लिए बेहद जरूरी है।