लंदन में घिरे मोहम्मद यूनुस, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
लंदन: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस फिलहाल ब्रिटेन में हैं। देश में चल रहे बड़े पैमाने के विरोध प्रदर्शनों के बीच यूनुस को लंदन की सड़कों पर भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वहां, सैकड़ों बांग्लादेशी मूल के प्रदर्शनकारियों ने उनके होटल के बाहर जमा होकर नारेबाजी की। इस दौरान “वापस जाओ” जैसे नारे भी लगाए गए।
ब्रिटेन में अवामी लीग की शाखा और अन्य संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में मुख्यमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा, भीड़ द्वारा की जाने वाली लिंचिंग और देश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए पोस्टर भी दिखाए, जिनमें कहा गया कि यूनुस प्रशासन आतंकवादियों को छोड़ रहा है, जबकि देशभक्तों को जेल में डाला जा रहा है। बांग्लादेशी समुदाय के सदस्यों ने यूनुस के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
बांग्लादेश में इन दिनों चुनावों को लेकर तनाव का माहौल है। देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी), सेना और आवामी लीग के बाद, जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रही है। जबकि यूनुस लगातार इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, अंतरिम सरकार की कुछ नीतियों के विरोध में विभिन्न समूहों के लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और देश में एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार की स्थापना की मांग कर रहे हैं।
केन्या में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 5 भारतीयों की मौत, 27 जख्मी
यूनुस ने अप्रैल 2026 तक देश में चुनाव कराने का वादा किया है, लेकिन बीएनपी के नेताओं ने इस साल दिसंबर तक चुनाव की मांग की है। बीएनपी के वरिष्ठ नेता मुशर्रफ हुसैन ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में अराजकता फैली हुई है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती है, तो बीएनपी के लिए उसे समर्थन देना मुश्किल हो जाएगा।