नई दिल्ली: मैक्सिको (Mexico) के मशहूर रैपर डैन सर (Mexican rapper Dan Sur) ने अपने सर के बालों को मुंडवा कर सर्जरी के ज़रिए अपने सिर में सोने और हीरे की कई चेन लगवा ली हैं। इसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल (Viral) हो रही हैं। रैपर के इस नए लुक से सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें देखें वाला हर कोई हैरान है। डैन सर ने इससे पहले अपने दांतों में भी सोना लगाया था।
दरअसल, स्कैल्प सर्जरीके ज़रिए डैन सर ने सिर पर बालों की जगह अब सोने और हीरे की चेन लटकती हैं।रैपर डैन सर ने अपने इस लुक के साथ हाल ही में एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें वह अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखे जा सकते हैं।
लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसने न केवल डॉक्टरों बल्कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है।