म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार और थाईलैंड के कुछ हिस्सों में शुक्रवार, 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस विनाशकारी आपदा में शनिवार शाम तक मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई, जिसमें अकेले म्यांमार में 1,644 लोगों की जान चली गई। भूकंप के कारण 3,408 लोग घायल हुए हैं, जबकि 139 लोग लापता बताए जा रहे हैं। चारों ओर तबाही का मंजर है, लाशों के ढेर लगे हैं, और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
भूकंप ने इमारतों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके झटके पूर्वी भारत और चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…