गिरिराज सिंह और राहुल गांधी (सौ.सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत को लेकर पाकिस्तान एक नया चाल चल रहा है। पाकिस्तान अब मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए भारत के विपक्षी सांसदों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, बीजेपी का दावा है कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी समेत विपक्ष के सात सांसदों को आम भेजा है। इस सरकार पक्ष ने विपक्षियों की चुटकी ले ली। बीजेपी पाकिस्तान के मैंगो डिप्लोमेसी पर विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। पाकिस्तान मैंगो डिप्लोमेसी के नाम से देश की सियासत गरमाती नजर आ रही है।
भारतीया जनता पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टून भिजवाए हैं। सरकार पक्ष ने कहा एक दूसरे के प्रति रिश्तों में मधुरता के तौर पर मैंगो डिप्लोमेसी का इस्तेमाल होता रहा है।
ये भी पढ़ें:–मोहम्मद यूनुस पेरिस से लौटे ढाका, संभालेंगे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार
पाकिस्तान से नापाक रिश्ते
राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी सांसदों को पाकिस्तानी दूतावास से आम मिलने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता। मगर राहुल और उनके टुकड़े- टुकड़े गैंग को जब पाकिस्तान से आम आता तो इसके स्वाद अच्छे लगते हैं। राहुल गांधी बताएं क्या मोदी को हटाने का कोई नया तरीका मांगने गए हैं पाकिस्तान से। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं। डिप्लोमेसी में पाकिस्तान के साथ कोई डील तो नहीं हो रहा।
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh says, “Some time ago Rahul Gandhi said that he doesn’t like mangoes from Uttar Pradesh. Pakistan Embassy has sent mangoes to Rahul Gandhi now. He should tell what other things he likes. Rahul Gandhi batayen kya Modi ko hatane ka koi naya… pic.twitter.com/HB9HUHiNGz
— ANI (@ANI) August 7, 2024
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने की आलोचना
वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी इस पर विरोध जताया है। साथ ही विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया। बीजेपी नेता मालवीया ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग क्यों विपक्ष के इन चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टून भेजे गए।
इन सात सांसदो को पाकिस्तान ने भेजा आम
पाकिस्तान उच्चायोग ने राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को आम भेजा है। मालवीया ने कहा कि पाकिस्तान से कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:–शेख हसीना को गले लगाने के लिए तरस रहीं बेटी साइमा वाजिद, मां को याद कर हुईं भावुक