असीम मुनीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के को लेकर जहरीला बयान दिए हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में भी उनके आपत्तिजनक भाषण के बाद भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।
अब असीम मुनीर ने फिर आरोप लगाया है कि भारत ने बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान पर दो बार हमला किया है। उन्होंने इसे “रणनीतिक समझ की गंभीर कमी” बताया है।
उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत भविष्य में कोई आक्रमण करता है, तो पाकिस्तान इसका मजबूत और स्पष्ट जवाब देगा। शनिवार को कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखने वाला देश है और उसने हमेशा भारत की बिना किसी उकसावे वाली आक्रामकता का संयम और समझदारी से जवाब दिया है।
इस भाषण के दौरान आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को पाकिस्तान के लिए ‘जुगुलर वेन’ (गले की नस) बताते हुए जोर दिया कि यह क्षेत्र उनके लिए सदैव महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और हम इसे कभी नजरअंदाज नहीं करेंगे।” मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का न्यायसंगत हल ढूंढने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार प्रयास करता रहेगा।
इसके पहले भी असीम मुनीर ने कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि हमें अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदानों को याद करना चाहिए, जो भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ रहे हैं। बता दें कि पिछले बार भी मुनीर ने कश्मीर को गले की नस बताया था, उनके पिछले बयान के कुछ ही दिनों बाद पहलगाम, कश्मीर में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला दिया था।
रूस का भीषण मिसाइल अटैक, हमले में यूक्रेन का F-16 तबाह, पायलट की मौके पर मौत
इस नरसंहार के जवाब में भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में मौजूद 9 आतंकवादी लॉन्चपैड्स और पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेसों को निशाना बनाकर सटीक स्ट्राइक की थी। इसके अलावा, भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का भी फैसला लिया, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव पैदा हो गया।