अल जजीरा टीवी के दफ्तर पर बोला धावा (सौ.सोशल मीडिया)
काहिरा: लेबनान में पेजर्स और रेडियो अटैक के बाद मामला शांत नहीं हुआ है तो वहीं पर आज रविवार सुबह बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर वेस्ट बैंक के रामल्लाह शहर में स्थित अल जजीरा टीवी के ब्यूरो दफ्तर में जाकर धावा बोल दिया इस दौरान कार्यालय के कामकाज औऱ प्रसारण को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। वहीं पर इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा भी बताया गया है।
आपको बताते चलें कि, इजराइली सेना ने यह बड़ी कार्रवाई आज रविवार को की है। इसके अनुसार चैनल ने प्रसारण बाधित होने से पहले चैनल के कार्यालय पर इजरायली सैनिकों के धावा बोलने और अल जजीरा टीवी के एक कर्मचारी को कार्यालय बंद करने का सैन्य आदेश सौंपने का लाइव फुटेज प्रसारित किया। चैनल को 45 दिन अपना कार्यालय बंद करने को कहा गया है। दरअसल अल जजीरा कतर का सरकारी न्यूज चैनल है वहीं पर रामल्लाह शहर में इसका ब्यूरो दफ्तर था।
इस घटना के बाद फिलिस्तीनी पत्रकार संघ ने इजरायल द्वारा इस प्रकार के कदम को लेकर निंदा जाहिर की है। इस दौरान कहा कि, “यह मनमाना सैन्य निर्णय पत्रकारिता और मीडिया कार्यों के खिलाफ एक नया उल्लंघन है, जो फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ कब्जे के अपराधों को उजागर करता रहा है।”
बता दें, अल जजीरा के साथ घटी यह घटना पहली नहीं है इससे पहले ही मई में इजरायली अधिकारियों ने यरूशलम के एक होटल पर छापा मारा था। यहां अल जजीरा का कार्यालय था। इजराइली सेना का मानना था कि, अल जजीरा चैनल से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
आपको बताते चलें कि, इजराइल और फिलिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है इसके साथ ही पिछले साल पहले युद्ध का आलम भयंकर था। बता दें कि, लेबनान में पेजर्स और रेडियो ब्लास्ट की घटना के बाद से अल जजीरा हर खबर को मुस्तैदी से कवर कर रहा है।