कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
वाशिंगटन: इजरायल मध्य पूर्व में तबाही की नई पटकथा लिख रहा है। अमेरिका को मिली नई खुफिया जानकारी से पता चला है कि इजराइल ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। अगर इजरायल ऐसा करता है तो मध्य पूर्व में काफी तबाही मचेगी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को पता चला है कि इजरायल ईरानी परमाणु संयंत्रों पर हमला करने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायली नेताओं ने इस हमले पर अंतिम फैसला लिया है या नहीं और इजरायल ऐसा हमला करेगा या नहीं, इस पर अमेरिकी सरकार के भीतर मतभेद हैं।
वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही, वाशिंगटन स्थित इजरायइली दूतावास और इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
सीएनएन के मुताबिक, इस खुफिया जानकारी से अवगत एक सूत्र ने बताया कि हाल के महीनों में इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की संभावना काफी बढ़ गई है। इस सूत्र ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका और ईरान के बीच ऐसा कोई समझौता होता है जिसमें ईरान का सारा यूरेनियम नहीं हटाया जाता है, तो इस हमले की संभावना और भी बढ़ जाएगी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर कूटनीतिक समझौते की दिशा में बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह एक सत्यापित परमाणु शांति समझौते को प्राथमिकता देते हैं, न कि इजरायल के साथ संयुक्त सैन्य कार्रवाई को, जिससे ईरान नष्ट हो जाए।
हालांकि, खुफिया जानकारी के अनुसार इजरायल का रुख ट्रंप की कूटनीतिक इच्छा से अलग हो सकता है। फिलहाल यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। आगे क्या कुछ होता है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।