प्रतीकात्मक तस्वीर
Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर जोरदार हमला बोला है। इजरायल ने आज यानी 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान और उसके पास के कई इलाकों में बमबारी की है। इस बात की पुष्टि इजरायल की सेना ने खुद की है। आईडीएफ (IDF)द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर जारी किए गए बयान के अनुसार ईरान की ओर से कई महीनों से लगातार किए गए हमलों का जवाब में ये एक्शन लिया गया है। वहीं, ईरान की मीडिया ने भी इस हमले की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं।
In response to months of continuous attacks from the regime in Iran against the State of Israel—right now the Israel Defense Forces is conducting precise strikes on military targets in Iran.
The regime in Iran and its proxies in the region have been relentlessly attacking… pic.twitter.com/OcHUy7nQvN
— Israel Defense Forces (@IDF) October 25, 2024
आईडीएफ (IDF) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इजरायल के खिलाफ ईरान की ओर से कई महीनों से लगातार हमले किए जा रहे थे इसके जवाब में इजरायल रक्षा बलों ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है। उन्होंने बताया कि ईरान और उसके प्रॉक्सी 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की तरह इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। देश और लोगों की सुरक्षा के लिए जो करना पड़ेगा वो किया जाएगा।
वहीं, सीरिया की सरकारी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने दक्षिण और मध्य सीरिया में भी कई सैन्य स्थलों पर हमले किए है। ये हमले ठीक उसी समय किए गए जब ईरान पर हमले शुरू हुए। जवाब में सीरिय ने कुछ इजरायली मिसाइलों को भी मार गिराया है। वहीं, इस हमले की जानकारी अमेरिका को भी दी गई है। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि वॉशिंगटन इजरायल की ओर से लिए गए इस एक्शन के बारे में जानता था और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की अनोखी पहल, अब ड्रोन से रखी जाएगी नजर
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत और दक्षिणी लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच अक्टूबर के शुरुआत में ईरान ने इजरायल पर करीब 180 मिसाइल दागी थी। जिसके बाद ईरान के लगातार हमले जारी थे। वहीं, इजरायल ने भी कहा था कि इसका जवाब जरूर मिलेगा।