इस्माइल हानिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की चर्चा दुनियाभर में हैं। पर क्या आपको मालूम है कि फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का पॉलिटिकल विंग चीफ हानिया को मारने के लिए कितने पापड़ बेले गए। इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर कई फैक्ट्स सामने सामने आ रहे हैं, जिससे पता चल रहा है कि हानिया को मारने के लिए कितनी साजिशें रची गईं।
7 अक्टूबर की रात बनी मौत की वजह
इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर कई फैक्ट्स और रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि तेहरान के गेस्ट हाउस में इसे कैसे अंजाम दिया गया। हानिया की हत्या की वजह सीधे तौर पर 7 अक्टूबर 2023 की रात बताई जा रही है। इस रात को हमास ने इसराइल पर कई मिसाइलें दागकर 1200 बेगुनाहों मौत के घाट उतार दिया गया था। ईरान हानिया की हत्या का सीधे तौर पर आरोप इसराइल पर लगा रहा है।
यही नहीं इस्माइल हानिया की मौत ईरानी सेना पर भी सवाल खड़ा करता है। साथ ही ईरानी के लिए भी ये हत्याकांड एक शर्मिंदगी की बात है क्योंकि वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी ईरानी सेना की थी।
क्या फैक्ट्स आ रहे हैं सामने
माना जा रहा है कि इसराइल ने हानिया को मौत की नींद सुला दिया, लेकिन इसकी जिम्मेदारी से यहूदी देश न तो इनकार कर रहा है और न ही जिम्मेदारी ले रहा है। बात ये है कि हानिया की हत्या अचानक से नहीं कर दी गई। बल्कि ये हत्या पूर्व नियोजित थी। हानिया की हत्या की स्क्रिप्ट तो 2 महीने पहले ही लिख दी गई थी। दिन और जगह, सब पहले से तय था, बस अंजाम देना था। ऐसा दावा अमेरिका का है।
60 दिन पहले ही गेस्ट हाउस में छिपाया बम!
अमेरिका ने दावा किया है कि हानिया की हत्या के लिए तेहरान के उस गेस्ट हाउस में बम दो महीने पहले ही प्लांट कर दिया गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स, 2 ईरानी और 1 अमेरिकी समेत 75 मिडिल ईस्ट अधिकारियों का दावा है कि जिस बम धमाके में हानिया मारा गया है। उस बम को गेस्ट हाउस में 60 दिन पहले ही छिपा दिया गया था, तेहरान के जिस गेस्ट हाउस में हानिया ठहरा था। नेशात नाम के कॉम्प्लेक्स में स्थित इस गेस्ट हाउस की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ईरानी सेना IRGC की थी।
हानिया के हत्या वाले दिन क्या हुआ था
तमाम फैक्ट्स और रिपोर्टों से ये कयाल लगाया जा रहा है कि किलर ने हानिया को मारने से पहले लंबी प्लानिंग की थी। उसने पहले हानिया का पूरा शड्यूल देखा। उसने ये भी पता किया कि हानिया कहां जाता है और रुकता कहां है। ये सब जानकारी जुटाने के बाद ही हानिया की मौत की साजिश रची गई।
रात के 2 बजे फटा बम और मारा गया हानिया
ईरानियों समेत पश्चिम एशियाई अधिकारियों के मुताबिक, ईरान के समयामुताबिक, रात को करीब 2 बजे जोर से बम फटा। शोर सुनकर स्टाफ दौड़कर कमरे में पहुंचे। पर इन सबमें जाे हैरानी की बात सामने आई वो ये कि कमरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं था। इससे ये तो साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लानिंग कितनी सटीक रही होगी जो सिर्फ हानिया को ही निशाना बनाया गया।
हत्या का जिम्मेदार कौन
हमास चीफ की मौत के लिए ईरान सीधे तौर पर इसराइल को जिम्मेदार मान रहा है। ईरान के शीर्ष लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने उसकी मौत का बदला लेने के लिए सीधे हमला करने की कमस खाई है। वहीं इसराइल भी पूरी तरह से इस चुनौती स्वीकार के लिए तैयार है। नेतन्याहू ने पहले ही इसका संदेश दे दिया है।