सुब्रत घोष (फोटो- सोशल मीडिया)
काठमांडू: 45 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही सुब्रत घोष की माउंट एवरेस्ट से उतरते समय मौत हो गई। सुब्रत घोष पश्चिम बंगाल से थे और इस सीजन में जान गंवाने वाले दूसरे विदेशी पर्वतारोही हैं। इससे पहले फिलीपींस के फिलिप सैंटियागो की चढ़ाई के दौरान मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, सुब्रत एवरेस्ट से उतरते समय ऊंचाई संबंधित बीमारी का शिकार हो गए थे, इसके चलते उनकी जान चली गई। उनकी मौत की पुष्टि होने के बाद उनके साथ चलने वाला गाइड उनके शरीर को वहीं छोड़कर कैंप लौट आया।
एवरेस्ट में ट्रैकिंग कराने वाली एजेंसी के एमडी बोधराज भंडारी ने बताया कि सुब्रत घोष की जान माउंट एवरेस्ट की चोटी से ठीक नीचे हिलेरी स्टेप पर हुई। इसके चलते उनके शरीर को नीचे नहीं लाया जा सकता है। भंडारी ने बताया कि सुब्रत अपने गाइड के साथ दोपहर करीब दो बजे माउंट एवरेस्ट पहुंचे थे। वहां से उतरने के दौरान उन्हें बेहद थकान हुई और ऊंचाई से होने वाली बीमारी के लक्षण दिखाई दिए।
भंडारी ने सुब्रत को ले जाने वाले गाइड चंपाल तमांग के हवाले से बताया कि बीमारी के लक्षण दिखने के बाद सुब्रत ने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया। सुब्रत के इनकार के बाद गाइड चंपाल देर रात तक कैंप-4 पर वापस लौट आया और सुबह घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल एक टीम बनाकर हिलेरी स्टेप पर भेजा जा रहा है ताकि सुब्रत के शव को नीचे लाया जा सके।
नेपाली मीडिया के मुताबिक, सुब्रत घोष पर्वतारोही संगठन, कृष्णानगर-स्नो एवरेस्ट एक्सपीडिशन 2025 का हिस्सा थे। फिलहाल उनके शव को वापस लाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि बीती 14 मई को फिलीपींस के पर्वतारोही 45 वर्षीय फिलिप सेंटियागो की भी एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी करते हुए मौत हो गई थी। अब तक इस सीजन में 50 से ज्यादा पर्वतारोही सफलतापूर्वक एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं। 450 से ज्यादा पर्वतारोहियों को चढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जा चुकी है।