भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के पीएम केपी ओली से मिलते हुए (फोटो- सोशल मीडिया)
Vikram Misri Nepal Visit: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे है। जहां पर उनका स्वागत नेपात के राजदूत राजभंडारी के द्वारा किया गया। इसके बाद उन्होंने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से भी मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की गई है। एक बार फिर से भारत-नेपाल के रिश्तों को और अधिक मजबूत करने के प्रयास तेज हो गए हैं। मिस्री ने पहुंचते ही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात करी। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को और मजबूत करना तथा भविष्य की साझेदारी को नई दिशा देना बताया जा रहा है।
बता दें कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली आगामी 16 सितम्बर के दरमियान भारत के दौरे पर आ सकते हैं। ओली इस बार राजधानी दिल्ली के बजाय किसी दूसरी जगह पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच भारतीय विदेश सचिव नेपाल पहुंचे हैं। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केपी शर्मा ओली इस बार नई दिल्ली की बजाय बोधगया जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां बौद्ध तीर्थस्थल पर अपने नेपाली समकक्ष की मेजबानी करेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। यह मुलाकात उसी दिन होने वाली है। दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद, नेपाली प्रधानमंत्री का नालंदा विश्वविद्यालय जाने का भी कार्यक्रम है।
काठमांडू पहुंचने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में केपी शर्मा ओली से औपचारिक बातचीत की। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि चर्चा में आपसी हितों के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रधानमंत्री ओली और मिस्री के बीच हुई बातचीत को दोनों देशों के रिश्तों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।
भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक संबंध जुड़े रहे हैं। विक्रम मिस्री की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर नई चुनौतियां उभर रही हैं। इस दौरान उनका नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मिलना दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाओं को और बढ़ाने का संकेत माना जा रहा है। विदेश सचिव का यह दौरा उनकी नेपाल के पीएम को भारत आने का न्यौता देने के लिए भी कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ टाइटलर को देख आगबबूला हुई भाजपा, कहा- अब तो सारी हदें पार कर दीं
विदेश सचिव मिस्री का दो दिनों का नेपाल में व्यस्तम कार्यक्रम काफी रहेगा। नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर पहुंचे मिस्री राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से भी मुलाकात करने के साथ उनकी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और माओवादी सेंटर के चेयरमैन पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी मुलाकात तय है। इन बैठकों को भारत-नेपाल संबंधों को राजनीतिक स्तर पर और सुदृढ़ करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। भारत और नेपाल के बीच हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, लेकिन इस दौरे को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसमें विभिन्न दलों के नेताओं से सीधी चर्चा होगी।