रूस में भारत सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम की प्रदर्शनी का आयोजन
मॉस्को: रूस में भारतीय दूतावास की ओर से भारत सरकार की स्कीम ‘One District One Product’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ये आयोजन चार दिवसीय है। ये प्रदशर्नी रूसी विज्ञान अकादमी के ओरिएंटल अध्ययन संस्थान के सहयोग से दूतावास की ओर से लगाई गई है। इस प्रदशर्नी का उद्घाटन रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने किया।
विनय कुमार ने रूसी विज्ञान अकादमी के ओरिएंटल अध्ययन संस्थान के सहयोग से दूतावास द्वारा आयोजित One District One Product यानी एक जिला एक उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी का आयोजन कराया।
ODOP को बढ़ावा देने की पहल
इस प्रदर्शनी में भारत के 11 राज्यों में फैले भारत के 20 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में भारत के मित्रों, प्रवासी भारतीयों और स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी 01 अगस्त से 04 अगस्त तक चलेगी और इसमें पारंपरिक उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी विविधता की झलक देखने को मिलेगी। यह ODOP वस्तुओं को भी बढ़ावा देगी।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट
Ambassador @vkumar1969 inaugurated the One District One Product (ODOP) exhibition organized by the Embassy in association with Institute of Oriental Studies, Russian Academy of Sciences, showcasing the products from 20 districts of India spanning over 11 States.
The exhibition… pic.twitter.com/HgUEgDcacB— India in Russia (@IndEmbMoscow) August 1, 2024
क्या है ODOP स्कीम
एक जिला एक उत्पाद यानी ODOP पहल का उद्देश्य देश के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल का उद्देश्य देश के सभी जिले यानी एक जिला – एक उत्पाद, से कम से कम एक उत्पाद का चयन, ब्रांडिंग और प्रचार करना है। ताकि सभी क्षेत्रों में हर तरफ से सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम बनाया जा सके। ODOP पहल ने देश भर के 761 जिलों से कुल 1102 उत्पादों की पहचान की है।
उत्पादन का व्यवसाय इस तरह
ODOP पहल के तहत सभी उत्पादों का चयन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा जमीनी स्तर पर मौजूदा पारिस्थितिकी तंत्र, निर्यात केंद्रों (DEH) के रूप में जिलों के अंतर्गत पहचाने जाने वाले उत्पादों और जीआई-टैग वाले उत्पादों को ध्यान में रखकर किया गया है। आखरी लिस्ट में राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित विभाग द्वारा डीपीआईआईटी को भेजी जाती है।
प्रदर्शनियों, क्षमता निर्माण आदि समेत सभी गतिविधियां राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श और समन्वय में राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और जिला स्तर पर की जाती हैं।