ग्वाटेमाला में गैंगवार से हालात बिगड़े (सोर्स- सोशल मीडिया)
Guatemala Gang Violence: ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने देश में 30 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। यह कदम राजधानी ग्वाटेमाला सिटी और उसके आसपास हुई गंभीर हिंसा के बाद उठाया गया, जिसमें गैंग वार के दौरान सात पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई। ये हमले उस समय हुए जब सुरक्षा बलों ने दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित तीन मैक्सिमम सिक्योरिटी जेलों में से एक पर दोबारा नियंत्रण किया।
इस जेल में एक दिन पहले कैदियों ने दंगा किया था और दर्जनों गार्डों को बंधक बना लिया था। ग्वाटेमाला में बारियो 18 और मारा साल्वात्रुचा (MS-13) जैसी गैंग्स काफी प्रभावशाली और हिंसक मानी जाती हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को गैंग के सदस्यों ने तीनों जेलों पर कब्जा कर लिया और कुल 46 गार्डों तथा कर्मचारियों को बंधक बना लिया। यह बागावती कार्रवाई जेल प्रशासन के उस फैसले के खिलाफ थी, जिसमें कुछ कैद गैंग लीडरों की विशेष सुविधाओं को खत्म किया जा रहा था।
रविवार को सैकड़ों दंगा-रोधी पुलिसकर्मियों ने राजधानी से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित एस्कुइंटला के रेनोवासिओन जेल पर छापा मारा और नौ बंधकों को मुक्त कराया। अन्य दो जेलों में भी बंधक अभी थे। बाद में सुरक्षा बलों ने उन जेलों पर भी नियंत्रण पा लिया और सभी 46 बंधकों को सुरक्षित मुक्त कराया गया।
जेलों पर नियंत्रण हासिल करने के तुरंत बाद ग्वाटेमाला सिटी में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए। गृह मंत्री मार्को एंटोनियो विलेडा ने बताया कि इन हमलों में सात पुलिसकर्मी मारे गए और दस घायल हुए हैं। पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया और दो राइफलें व दो वाहन जब्त किए। राष्ट्रपति अरेवालो ने कहा कि जेलों में हुए दंगे का उद्देश्य सुरक्षा बलों और आम जनता को डराना और सरकार को गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई से रोकना था। उन्होंने इसे अपने प्रशासन की सुरक्षा नीतियों की सफलता का संकेत भी बताया और तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तोड़ी 40 मस्जिदें…बलूच नेता ने खोली शहबाज-मुनीर की पोल, पाक का ‘मस्जिद प्रोपेगेंडा’ फेल
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार अपराधियों के सामने नहीं झुकेगी और न ही किसी से कोई समझौता करेगी। तनाव को देखते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार 19 जनवरी को पूरे देश में स्कूल बंद करने का फैसला किया। पुलिस ने जेलों में गार्ड बढ़ा दिए हैं और सेना के साथ मिलकर गश्त भी तेज कर दी गई है।