अमेरिका में प्रदर्शन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका में आज 17 जुलाई को “गुड ट्रबल लाइव्स ऑन” नामक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। यह प्रदर्शन दिवंगत अमेरिकी सांसद जॉन लुईस को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में नागरिक अधिकारों को प्रभावित करने वाली नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। देशभर के 1,600 से अधिक स्थानों पर इन प्रदर्शनों के आयोजन की योजना है, जिनमें लगभग 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
जॉन लुईस की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ये विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। लुईस, जिन्होंने कांग्रेस में 17 कार्यकाल पूरे किए थे, नागरिक अधिकार आंदोलन में एक अहम चेहरा रहे हैं। वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से “गुड ट्रबल” यानी सकारात्मक बदलाव लाने वाली लड़ाई की बात करते थे। आयोजकों के मुताबिक, ये प्रदर्शन डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में नागरिक अधिकारों को कमजोर करने के खिलाफ हैं।
इन प्रदर्शनों का नेतृत्व ट्रांसफॉर्मेटिव जस्टिस कोएलिशन जैसे संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं समूहों ने इससे पहले 14 जून को “नो किंग्स” नामक अभियान चलाया था, जिसमें 2,100 स्थानों पर लाखों लोगों ने भाग लिया था। 17 जुलाई का यह कार्यक्रम अमेरिका में इस साल जनवरी से अब तक का चौथा बड़ा प्रदर्शन है।
यह भी पढे़ें:- 7.3 की तीव्रता से कांप उठा अमेरिका, अब सुनामी की चेतावनी; खतरे में 7.5 लाख लोग
“गुड ट्रबल लाइव्स ऑन” नामक ये विरोध प्रदर्शन न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, ऑस्टिन, कोलंबस और शार्लोट जैसे प्रमुख शहरों के अलावा अलास्का, हवाई और फ्लोरिडा के पाम बीच में भी आयोजित किए जा रहे हैं।
जॉन लुईस एक प्रतिष्ठित अमेरिकी नेता और नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता थे। उन्होंने अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान बेहद अहम भूमिका निभाई। लुईस 1987 से लेकर 2020 में अपने निधन तक जॉर्जिया के 5वें कांग्रेसनल जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे। वे अपने दृढ़ नागरिक अधिकारों के संघर्ष और शांतिपूर्ण विरोध के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। उन्होंने “गुड ट्रबल” की भावना के तहत अन्याय का डटकर विरोध करने का संदेश दिया।
“गुड ट्रबल” एक ऐसा विचार था जिसे लुईस ने लोगों को प्रेरित करने के लिए अपनाया। उनके अनुसार, जब समाज में अन्याय हो रहा हो, तो चुप रहना नहीं, बल्कि सही के पक्ष में खड़े होकर संघर्ष करना जरूरी होता है चाहे इसके लिए किसी स्थापित व्यवस्था को चुनौती ही क्यों न देनी पड़े। “गुड ट्रबल” का अर्थ है ऐसे कार्यों में शामिल होना जो भले ही मुश्किल हों, लेकिन वे नैतिक रूप से सही हों और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का उद्देश्य रखते हों।