इजरायली सेना का एयर स्ट्राइक की एक तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: बुधवार को इजरायली विमानों ने उत्तरी गाजा के एक रिहायशी इलाके में बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 23 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है। पहले से ही तबाही झेल रहे फिलिस्तीन में एक बार फिर संघर्ष तेज हो गया है, और हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। रोजाना हो रहे हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं, जिससे हालात पहले जैसे गंभीर हो गए हैं।
अल-अहली अस्पताल के अनुसार, हाल ही में हुए हमले में कम से कम 23 लोगों की जान गई है, जिनमें आठ महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। इन आंकड़ों की पुष्टि फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी की है। मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के मुताबिक, शिजेय्याह क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत को इजराइली हवाई हमलों का निशाना बनाया गया, जिसके बाद राहत और बचाव टीमें मलबे के नीचे दबे लोगों की खोज में जुटी हुई हैं।
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक शीर्ष कमांडर को निशाना बनाया है, जो शिजेय्याह क्षेत्र से किए गए हमलों में शामिल था। हालांकि, उस व्यक्ति की पहचान और अन्य जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गई हैं। इजरायल, अपने नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है। हमास पर बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बनाते हुए इजरायल ने गाजा के कई इलाकों, जिनमें शिजेय्याह भी शामिल है, में बड़े पैमाने पर निकासी आदेश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता या वह सभी बंधकों को रिहा नहीं कर देता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इजरायल ने ईद के मौके पर भी हिजबुल्लाह के खिलाफ एक बड़ा हवाई हमला किया था। इजरायली सेना ने ईद की सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एयर स्ट्राइक की। उस हमले में 3 लोग मारे गए थे। यह हमला 4 महीने पहले हुए युद्धविराम के बाद बेरूत में हुआ दूसरा बड़ा हवाई हमला था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की और साथ ही यह भी बताया कि इस हमले में कम से कम 7 लोग घायल हुए थे।