
नई दिल्ली: क़तर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) खेला जा रहा है। फुटबॉल का वर्ल्ड कप शुरू होते ही नया विवाद शुरू हो गया है। इस बड़े टूर्नामेंट में भगोड़ा कट्टरपंथी जाकिर नाइक (Zakir Naik) FIFA वर्ल्ड कप-2022 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था। भारत (India) ने जाकिर नाइक को लेकर कतर के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई थी। वहीं, अब दोहा ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट किया है।
क़तर (Qatar) ने भारत को सूचित किया है कि जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए इनविटेशन नहीं दिया गया था। कतर का कहना है कि अन्य देशों द्वारा इस बात को गलत तरीके से बताया जा रहा है। ताकि भारत-कतर के द्विपक्षीय संबंध खराब हो जाएं।
भारत सरकार ने कतर को अपनी आपत्ति के बारे में बताया था। भारत सरकार ने कहा था कि, यदि कतर ने जाकिर नाइक (Zakir Naik) को औपचारिक तौर पर फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में बुलाया था, तो दिल्ली की तरफ से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए दोहा नहीं जाएंगे। अब कतर ने भारत की आपत्ति पर नई दिल्ली को इस बारे में जानकारी दी है। कतर ने कहा कि दोहा की तरफ से जाकिर नाइक को आमंत्रित नहीं किया गया था।
बता दें कि, साल 2016 में भारत ने नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को बैन कर दिया था। इस पर धार्मिक समूह के अनुयायियों को विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने और मदद करने का आरोप था। वहीं, गृह मंत्रालय ने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को एक गैरकानूनी संघ घोषित किया और इसे पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।






