अमेरिका में आतंकी बटाला सहित 8 गिरफ्तार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी एक गैंग द्वारा किए गए अपहरण के मामले में की गई है। जिन आतंकियों को पकड़ा गया है, उनमें भारत की एनआईए द्वारा मोस्ट वांटेड घोषित किया गया आतंकी पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शनिवार को खालिस्तानी आतंकी पवित्तर सिंह बटाला समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने बयान में बताया कि 11 जुलाई 2025 को FBI की SWAT टीम और विभिन्न एजेंसियों ने मिलकर गैंग से जुड़े अपहरण के मामले में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह को हिरासत में लिया।
एफबीआई द्वारा तलाशी अभियान के दौरान पकड़े गए आतंकवादियों के पास से 5 हैंडगन, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोलियां, कई मैगज़ीन और 15,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद हुई है।
यह कार्रवाई FBI की “समर हीट” पहल के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर में सक्रिय हिंसक अपराधियों और गैंग से जुड़े तत्वों को पकड़ना है। FBI डायरेक्टर पटेल ने इस अभियान को अमेरिका के नागरिकों को सुरक्षित और अपराध से मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता का एक अहम हिस्सा बताया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर भारत से जुड़े हुए हैं, और भारतीय एजेंसियों की वांटेड लिस्ट में भी शामिल हैं। उन्होंने भारत में कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को विदेशी सरज़मीं से संचालित करने में भी भूमिका निभाई है।
खालिस्तानी आतंकी पवित्तर सिंह उर्फ पवित्तर बटाला, न सिर्फ भारत की NIA बल्कि अमेरिका की FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का टॉप आतंकवादी है और लखबीर सिंह लांडा का बेहद करीबी माना जाता है। पवित्तर सिंह, लांडा के इशारों पर पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
यह भी पढे़ें:- अगले महीने पाकिस्तान में भारी बवाल तय, इमरान के बेटों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
22 जून को NIA ने पवित्तर सिंह के नजदीकी जतिंदर जोती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में बताया गया कि जतिंदर जोती, लखबीर सिंह लांडा और पवित्तर सिंह के निर्देश पर पंजाब में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क को हथियारों की आपूर्ति करवा रहा था।
मध्यप्रदेश से इन हथियारों की सप्लाई हथियार तस्कर बलजीत सिंह राणा के भाई द्वारा की जाती थी। इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब के कई शहरों में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया। ये सभी आरोपी आपस में VPN के माध्यम से जुड़े हुए थे, ताकि सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी से बचा जा सके। भारतीय एजेंसियों को संदेह है कि पवित्तर सिंह के संबंध खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा से भी हो सकते हैं, जिसकी जांच एनआईए कर रही है।