भारतीय पासपोर्ट से फिलीपींस गए थे बोंडी बीच आतंकी हमले के आरोपी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sydney Terror Attack India Connection: ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुआ आतंकवादी हमला, जिसमें यहूदी समुदाय को निशाना बनाया गया था, अब एक नई जांच के केंद्र में है। फिलीपींस सरकार ने खुलासा किया है कि इस हमले के आरोपी पिता-पुत्र, नवीद अकरम (24 साल) और साजिद अकरम (50 साल) ने हमले से कुछ हफ्ते पहले भारतीय पासपोर्ट पर फिलीपींस की यात्रा की थी। इस जानकारी से ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलीपींस यात्रा के दौरान नवीद और साजिद ने वहां किससे मुलाकात की, कहां ठहरे और क्या गतिविधियां कीं, ये सभी सवाल जांच एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनकी यात्रा का मकसद क्या था-क्या यह सिर्फ सामान्य पर्यटन था या इसके पीछे कोई संदिग्ध संबंध था।
बोंडी बीच हमले के बाद आरोपियों की कार से ISIS से जुड़ा एक झंडा और कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे इस मामले को और गंभीर माना जा रहा है। जांच एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस हमले का संबंध ISIS या उसके एशियाई शाखा (ISEA) से तो नहीं है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने अब तक किसी आतंकवादी संगठन से सीधे संबंध की पुष्टि नहीं की है।
फिलीपींस में आतंकी गुटों की सक्रियता पहले से ही मानी जाती रही है, जैसे अबू सय्याफ और ISIS से प्रेरित संगठन। ऐसे में नवीद और साजिद की फिलीपींस यात्रा को आतंकवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी हो सकती है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अस्पताल जाकर अहमद अल अहमद से मुलाकात की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सच्चा हीरो बताया। अहमद वहीं शख्स है जिसने आतंकी हमले के वक्त आतंकवादी से राइफल छीनकर कई लोगों की जान बचाई। जबकि वो खुद बुरी तरह से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने तोड़ा अमीरी का रिकॉर्ड, 600 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियां हमले से जुड़े आरोपियों के डिजिटल डाटा, बैंक ट्रांजैक्शंस, मोबाइल डेटा और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की गहरी जांच कर रही हैं। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। फिलीपींस के करीब 86,000 नागरिक सिडनी में रहते हैं, जिससे यह मामला न केवल ऑस्ट्रेलिया, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण बन गया है।