SCO समिट में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर (सोर्स: एक्स@DrSJaishankar)
इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं। वे यहां इस्लामाबाद में आयोजित हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्री एससीओ के शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। पिछले करीब 9 साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है। कश्मीर मुद्दे पर और पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। ऐसे में विदेश मंत्री की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन और रूस के प्रधानमंत्रियों समेत अन्य नेता अगले सप्ताह पाकिस्तान के इस्लामाबाद होने वाली दो दिवसीय एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में भाग लेंगे। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, बैठक में अर्थव्यवस्था, व्यापार और पर्यावरण के क्षेत्र में जारी सहयोग पर चर्चा की जाएगी।
Landed in Islamabad to take part in SCO Council of Heads of Government Meeting. pic.twitter.com/PQ4IFPZtlp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने एक बयान में बताया कि वह 15 और 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शासनाध्यक्ष परिषद (CHG) की बैठक की मेजबानी करेगा। सीएचजी के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
बता दें कि यह दोनों पड़ोसी देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच पिछले करीब एक दशक में किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। जयशंकर का विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित नूर खान हवाई अड्डे पर उतरा और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। सुषमा स्वराज ने दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान पर ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा की थीं। उस समय जयशंकर भारत के विदेश सचिव के नाते सुषमा स्वराज के शिष्टमंडल का हिस्सा थे।