मेक्सिको विमान दुर्घटना (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mexico Plane Crash: सेंट्रल मैक्सिको में एक छोटा निजी विमान आपातकालीन लैंडिंग के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत की खबर है। मैक्सिको राज्य के सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने इस घटना की पुष्टि की है।
Servicios de Emergencia atienden el desplome de un jet privado cerca del aeropuerto de Toluca en San Pedro Totoltepec, Estado de México. El avión ejecutivo habría salido de Acapulco, Guerrero. Más en https://t.co/BjdELZkpfR pic.twitter.com/HgEiFAcr6T — Joaquín López-Dóriga (@lopezdoriga) December 15, 2025
यह हादसा सैन माटेओ एटेंको में हुआ, जो मेक्सिको सिटी से करीब 31 मील (50 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है और टोलुका एयरपोर्ट से लगभग तीन मील (5 किलोमीटर) दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है। विमान ने मेक्सिको के पैसिफिक तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी।
स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट जेट में आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे, लेकिन हादसे के कई घंटे बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद किए जा सके थे। उन्होंने बताया कि विमान संभवतः एक सॉकर मैदान पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में स्थित एक व्यवसायिक इमारत की धातु की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे की जांच अभी जारी है। सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज ने मिलेनियो टेलीविजन से कहा कि आग के चलते आसपास के इलाके से करीब 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।
यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था। मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज़ के अनुसार, विमान में कुल आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। दुर्घटना के बाद राहत और बचाव दल ने अब तक सात शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस तथा आपातकालीन सेवाएं तैनात हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सर्च ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक मृतकों की संख्या को लेकर अंतिम पुष्टि नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें: ‘Operation Midnight Sun’: नए साल पर अमेरिकी शहरों को दहलाने की साजिश नाकाम, चार आतंकी गिरफ्तार
इससे पहले जून महीने में दक्षिणी मैक्सिको में ग्वाटेमाला सीमा के पास भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस हादसे में विमान में सवार ग्वाटेमाला के दो पायलटों और मैक्सिको के एक कृषि वैज्ञानिक की मौत हो गई थी। यह विमान दक्षिणी मैक्सिको के तापाचुला क्षेत्र के पास गिरा था। विमानन अधिकारियों के मुताबिक, उस समय लार्वा के प्रकोप से निपटने की एक योजना पर काम चल रहा था और इसी उद्देश्य से छोटे विमान का उपयोग किया जा रहा था। स्क्रूवॉर्म मक्खियों को छोड़ते समय विमान अचानक असंतुलित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।