सिंगापुर में चुनाव, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
सिंगापुर: सिंगापुर में आज, 5 अप्रैल शनिवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई है और रात 8 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP), जो 1965 से सत्ता में है, और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स पार्टी (WP) के बीच है। इनके अलावा कई छोटे राजनीतिक दल भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर, इस आम चुनाव में 211 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव परिणाम आज देर रात या फिर कल, यानी 4 मई को घोषित किए जा सकते हैं।
जैसे ही 8 बजा लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी। देशभर में कुल 27,58,846 मतदाता मतदान करने के योग्य हैं। इसके लिए पूरे देश में 1,240 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
सिंगापुर संसदीय चुनाव में कुल 11 राजनीतिक पार्टियां हिस्सा ले रही हैं, लेकिन केवल सत्ताधारी पीपल्स एक्शन पार्टी (PAP) ही सभी 97 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। विपक्ष की प्रमुख पार्टी वर्कर्स पार्टी (WP) 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी (PSP) ने 13 उम्मीदवारों को 6 सीटों पर मैदान में उतारा है। अन्य भाग लेने वाली पार्टियों में SPP, SDP, PPP, PAR, RDU, NSP, SUP और SDA शामिल हैं।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने जनता से आग्रह किया है कि वे सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) को अपना समर्थन दें ताकि चुनाव में जीत हासिल हो सके। इस बार के चुनाव में कुल 97 संसदीय सीटों में से 92 सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 211 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावों में महंगाई और विदेशी श्रमिकों की बढ़ती संख्या प्रमुख चुनावी मुद्दों के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
नागरिक कर्तव्य के रूप में सिंगापुर के मतदान को देखा जाता है, इसी वजह से यहां वोटिंग का प्रतिशत हमेशा ऊंचा रहता है। पिछले आम चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार का मतदान आंकड़ा पिछली बार के रिकॉर्ड को पार कर सकता है। आज सिंगापुर के लगभग 27 लाख मतदाता अपनी नई सरकार के लिए वोट डाल रहे हैं। बता दें कि 1965 से ही सिंगापुर की सत्ता पर पीपुल्स एक्शन पार्टी का वर्चस्व कायम है।