डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Targets Canada After Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की विदेश नीति को लेकर हालिया कुछ वक्त से बेहद सक्रिय हो गए हैं। जिनमें वेनेजुएला, ईरान, और ग्रीनलैंड जैसे मुद्दे शामिल हैं। अब, रिपोर्टों के अनुसार, उनका अगला निशाना कनाडा हो सकता है। ट्रंप ने हाल ही में कनाडा की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है, खासतौर से आर्कटिक क्षेत्र में चीन और रूस की बढ़ती घुसपैठ को लेकर।
ट्रंप का मानना है कि कनाडा की उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा की स्थिति अमेरिका के दुश्मनों के मुकाबले कमजोर है, और इस पर कुछ कदम उठाने की आवश्यकता है। यह तब हो रहा है जब अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड पर नियंत्रण को लेकर तनाव पहले से ही बढ़ चुका है।
डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, कनाडा को अपने रक्षा खर्च में काफी वृद्धि करनी चाहिए, ताकि उत्तरी सीमा की सुरक्षा मजबूत हो सके। इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन ने आर्कटिक सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा शुरू कर दी है। हालांकि, अमेरिकी सैनिकों को कनाडा की उत्तरी सीमाओं पर तैनात करने की कोई चर्चा नहीं हुई है, और ना ही ग्रीनलैंड की तरह किसी सैन्य हस्तक्षेप या खरीद की संभावना जताई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे मजबूत विचार जो अब सामने आ रहा है, वह कनाडा के साथ एक समझौता है, जिसका उद्देश्य कनाडा की उत्तरी सीमा की सुरक्षा को बढ़ाना है। कनाडा की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि कनाडा ने हाल ही में चीन के साथ अपने संबंध सुधारने पर जोर दिया है।
ट्रंप का यह कदम उनके ‘मोनरो डॉक्ट्रिन’ का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी प्रभाव को बढ़ाने की योजना शामिल है। अमेरिकी अधिकारी यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि फिलहाल कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की कोई योजना नहीं है, जैसे पहले कुछ समय पहले ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर विचार किया था।
यह भी पढ़ें: यूरोप को ब्लैकमेल नहीं कर पाओगे…ट्रंप के टैरिफ धमकी पर भड़की डेनमार्क पीएम, दिया दो टूक जवाब
इस समय ट्रंप प्रशासन की रणनीति कनाडा में सुरक्षा सुधारने को लेकर अधिक केंद्रित है, ताकि अमेरिकी प्रभाव और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। हालांकि, इस पर कनाडा की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।