अमेरिका के टाइ्म्स स्क्वायर में दिवाली का जश्न
न्यूयॉर्क: दीपावली का त्योहार न केवल हमारे देश में मनाई जाती है बल्कि इसे लेकर विदेशों में भी खुब उत्साह रहता है। जहां भारत में विधानसभा चुनावों के बीच दिवाली की रौनक पूरी तरह शुरू होने के पहले ही अमेरिका में भी इस त्योहार का जश्न शुरू हो चुका है। आज अमेरिका के मशहुर और आइकॉनिक ‘टाइम्स स्क्वायर’ से दीवाली उत्सव मनाने की शुरुआत हुई है।
इस बाबत न्यूयॉर्क में भारत ने ट्वीट किया, भारतीय अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी मित्र दिवाली मनाने के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक साथ शामिल हुए हैं। वहीं देश भर से प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी अब अमेरिका की राजधानी पहुंच रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि बाइडन प्रशासन और संसद सदस्य इस बार एक सप्ताह तक दीवाली मना सकते हैं। ‘टाइम्स स्क्वायर’ में दिवाली धुमधाम से मनाई जा रही है, जिसमें हमेशा की तरह जाने-माने सांसद भी शामिल हो रहे हैं।
यहां पढ़ें – भारतीय फ्लाइट्स को मिल रही बम धमकियों का कनाडा से है कनेक्शन!
India in New York tweets, “Indian American community & American friends join together at Times Square to celebrate Diwali.
(Source – India in New York/X) pic.twitter.com/NLOwktDv25
— ANI (@ANI) October 20, 2024
जानकारी दें कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले पड़ रही दिवाली धूमधाम से मनाकर राजनेता प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं।‘टाइम्स स्क्वायर’ में रात के समय होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गीतों पर नृत्य किया जाएगा और मेहमानों को भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैरिस और ट्रंप दोनों अपने-अपने आवास पर भारतीय समुदाय को संबोधित भी कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडन की भी ऐसा करने की उम्मीद है।
CG @binaysrikant76 joined friends from Indian-American Community & American friends to celebrate Diwali; Spl thanks to Senate Majority Leader Senator @SenSchumer , Mayor Eric Adams @NYCMayor , Assemblywoman @JeniferRajkumar for joining & to main organiser of the event Ms. Neeta… pic.twitter.com/Ul7gsLoiYb
— India in New York (@IndiainNewYork) October 20, 2024
जानकारी दें कि अमेरिका में हैलोवीन के बाद दिवाली भी मनाई जाती है। बीते कुछ सालों में अमेरिका में भारतीय पर्व दिवाली को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। यहां कैलिफोर्निया का डिजनीलैंड हो या फिर न्यूयॉर्क का मशहुर टाइम्स स्क्वायर, हर जगह इस वक्त दिवाली की धूम मची दिख रही है। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई जाता रही है।