
रूस की अज़ूर एयर की चीन में इमरजेंसी लैंडिंग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Azur Air Emergency Landing In China: थाईलैंड से उड़ान भर रहा रूसी एयरलाइन अजूर एयर का बोइंग 757 विमान शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को चीन के हवाई क्षेत्र में अचानक गंभीर आपात स्थिति में फंस गया। विमान में मौजूद 238 यात्रियों की सुरक्षा उस समय खतरे में आ गई जब पायलट को मजबूरन आपातकालीन ‘डिस्ट्रेस सिग्नल’ भेजना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमान को तुरंत चीन के लान्झू हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
एविएशन सूत्रों के मुताबिक, लान्झू एयरपोर्ट पर उतरने से पहले विमान को उसके पश्चिमी क्षेत्र में लगभग 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगवाया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि संभावित आपात लैंडिंग को लेकर सभी जरूरी इंतजाम पूरे किए जा सकें और रनवे को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके।
इसके बाद पायलट ने समझदारी और कौशल का परिचय देते हुए विमान को रनवे 19 पर सुरक्षित उतार दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
जैसे ही विमान से आपातकालीन संकेत प्राप्त हुए, लान्झू एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया। रनवे को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें व अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गईं। अजूर एयर की प्रेस सेवा ने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि विमान की यह लैंडिंग ‘अनशेड्यूल्ड’ थी और उनकी सभी सेवाएं स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एयरलाइन के मुताबिक, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
यह विमान तय समय की नियमित उड़ान पर था। थाईलैंड से उड़ान भरने के करीब चार घंटे बाद अचानक आपात स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि अब तक इस संकट के वास्तविक कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रूसी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार इस घटना से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई थीं।
यह भी पढ़ें:- ईरान की चारों ओर से नाकेबंदी, अमेरिका-ब्रिटेन ने तैनात किए विनाशकारी जंगी बेड़े; महायुद्ध की आहट तेज
बोइंग 757 जैसे बड़े विमान में 238 यात्रियों की मौजूदगी के चलते मामला और भी संवेदनशील बन गया। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञ विमान की गहन जांच कर रहे हैं ताकि इस आपात स्थिति की वजह का पता लगाया जा सके।






