पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोल माइन में बड़ा हमला
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हमला हो गया है। यहां डुकी इलाके एक जुनैद कोयला कंपनी की खदान में हथियारबंद बदमाशों ने कोयला खदान में हमला बोल दिया। अभी तक की आई सूचना में 20 लोगों की मौत की खबर है। छह घायल हैं।
अशांत बलूचिस्तान प्रांत का यह ताजा हमला ऐसे समय हुआ जब देश की राजधानी में आयोजित होने वाले एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन से कुछ दिन शेष रह गए हैं। पुलिस अधिकारी हमायूं खान नासिर ने बताया कि बंदूकधारियों ने गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान के पास स्थित आवासों पर धावा बोल दिया।
ये भी पढ़ें:-आसियान शिखर सम्मेलन पर बाले पीएम मोदी-‘भारत एक शांतिप्रिय देश’, ईस्ट एशिया समिट में आज लेंगे हिस्सा
किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है जिम्मेदारी
बंदूकधारियों ने आवासीय इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। इनमें से ज्यादातर लोग बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी इलाकों से थे। मृतकों में से तीन और घायलों में से चार लोग अफगान मूल के बताये जा रहे हैं। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटना संबंधित एक्स पर पोस्ट
Officials in #Balochistan released a list of miners killed in a terrorist attack in #Duki area of Balochistan. Health officials confirmed 20 miners were killed in late night attack. A total of 17 belonged to Balochistan and 3 were #Afghans. All slain labourers were from #Pashtoon… pic.twitter.com/o0QlQYmO1R
— Tahir Khan (@taahir_khan) October 11, 2024
बलूचिस्तान अलगाववादी समूहों का गढ़
बलूचिस्तान प्रांत अलगाववादी समूहों का गढ़ माना जाता है। यहां के लोग आजादी चाहते हैं। वे इस्लामाबाद की संघीय सरकार पर स्थानीय लोगों की कीमत पर तेल और खनिज-समृद्ध बलूचिस्तान का अनुचित दोहन करने का आरोप लगाते हैं। सोमवार को बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक एक समूह ने कहा कि उसने पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर चीनी नागरिकों पर हमला किया।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान विश्व में सबसे अधिक मौत की सजा सुनाने वाले देशों में से एक, रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा
विस्फोट आत्मघाती हमलावर था
देश में चीन के हजारों नागरिक काम कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल हैं। बीएलए ने कहा कि यह विस्फोट आत्मघाती हमलावर का काम था। विस्फोट ने देश में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों या विदेशियों की सुरक्षा करने की पाकिस्तानी सेना की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं। इस्लामाबाद अगले सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह समूह पश्चिमी गठबंधनों का मुकाबला करने के लिए चीन और रूस द्वारा स्थापित किया गया है। (इनपुट एजेंसी के साथ)